लोकसभा चुनाव 2019 में रफ़ाल लड़ाकू विमान सौदे को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस को बीजेपी ने वीडियो जारी कर जवाब दिया है। कांग्रेस की ओर से ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिए जाने के बाद बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने इस अभियान का वीडियो अपने फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच जोरदार युद्ध छिड़ गया। कांग्रेस की ओर से जहाँ हैशटैग #ChowkidarChorHai चलाया गया तो बीजेपी की ओर से हैशटैग #MainBhiChowkidar चलाया गया।
बीजेपी को उम्मीद थी कि हैशटैग #MainBhiChowkidar से वह लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकेगी लेकिन हो गया उल्टा। इस हैशटैग पर बीजेपी को ख़ासी फ़जीहत का सामना करना पड़ गया और लोगों ने उसे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हुआ यूँ कि #MainBhiChowkidar हैशटैग पर ट्वीट करने वाले यूजर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ऑटोमैटिक रिप्लाई जाने लगा कि इस अभियान से जुड़ने या इसे मज़बूत बनाने के लिए आपका शुक्रिया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से पीएनबी बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पैरोडी अकाउंट को भी अभियान को मज़बूत बनाने से जुड़ा संदेश चला गया। बस फिर क्या था, लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट रख लिया और इसे ट्विटर पर वायरल कर बीजेपी को जमकर ट्रोल कर दिया।
कांग्रेस ने भी अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से नीरव मोदी के पैरोडी अकाउंट को भेजे गए स्क्रीनशॉट को टैग कर ट्वीट किया कि यह देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी अपने दोस्तों के संपर्क में हैं।
इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को जवाब दिया कि धोखा देना, फ़ोटोशॉप की हुई तसवीरें और झूठी ख़बरें फैलाना ही आपकी पहचान है।
कांग्रेस ने जवाब में तंज कसते हुए बीजेपी से कहा कि आपका अभियान उल्टा पड़ गया और इससे आपको हुई घबराहट को हम समझ सकते हैं।
इसी तरह एक और पैरोडी अकाउंट @AmbaniKaChela नाम के ट्विटर हैंडल को भी प्रधानमंत्री के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से हैशटैग #MainBhiChowkidar से जुड़ने के लिए शुक्रिया का संदेश चला गया। इसे भी लोगों ने जमकर वायरल कर दिया।
साध्वी खोसला नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि किसी ने प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है और #MainBhiChowkidar अभियान का मजाक बन गया है।
राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी ग़लती से सच बोल जाते हैं।
सोशल मीडिया के जाने-पहचाने चेहरे ध्रुव राठी ने लिखा कि #MainBhiChowkidar अभियान पूरी तरह उल्टा पड़ गया है।
दीपक जोशी नाम के ट्विटर यूजर ने हैशटैग #MainBhiChowkidar पर लिखा कि मैं ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का चौकीदार हूँ और इनके हितों की चौकसी करता हूँ। इस पर उन्हें भी इस अभियान को मज़बूत बनाने के लिए शुक्रिया करने का संदेश प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से आ गया।
हैशटैग #MainBhiChowkidar में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. जे. अकबर ने ट्वीट किया कि वह इस अभियान का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं तो इस पर अभिनेत्री रेणुका सहाणे ने ट्विटर पर ही उन्हें जवाब दिया कि अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं है।
इस तरह काफ़ी देर तक नीरव मोदी के पैरोडी अकाउंट वाला स्क्रीनशॉट वायरल होता रहा और कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक भिड़ते रहे। कुल मिलाकर यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में चौकीदार शब्द दोनों ही पार्टियाँ के प्रचार में अहम रहेगा। आने वाले दिनों में जब चुनाव प्रचार और तेज़ होगा तो कांग्रेस भी बीजेपी के जवाब में वीडियो ला सकती है। चुनाव नतीजे आने तक दोनों ही दलों के समर्थकों में आगे भी सोशल मीडिया पर जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद है।
अपनी राय बतायें