एलन मस्क ने एक और ट्वीट से सनसनी पैदा कर दी है। उन्होंने एक पोस्ट कर कह दिया है कि 'यदि रहस्यमयी परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो nice knowin ya'। हालाँकि nice knowin ya से उनका मतलब क्या है, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया है। वैसे तो सामान्य अर्थों में इसका मतलब 'जानकर अच्छा लगेगा' होता है, लेकिन nice knowin ya एक गाना भी है। तो क्या वह इस गाने की धुन से जोड़कर एक लाइन भर पूरी कर रहे थे? या उनको किसी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का ख़तरा है, क्योंकि उनके कुछ देर पहले ही एक अन्य ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उन्हें रूस से धमकी मिली है? या फिर वह ट्विटर पर सनसनी पैदा करना चाह रहे थे, जैसा कि वह हाल में लगातार करते रहे हैं? उनके ट्वीट से आप खुद की अंदाजा लगा सकते हैं।
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
वैसे, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा कुछ भी कहे गए शब्द के काफ़ी गहरे अर्थ निकाले जाते हैं। ऐसा इसलिए कि उनके किसी एक फ़ैसले का बड़ा असर होता है। एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदने से पहले ट्विटर पर बदलाव को लेकर पोस्ट की थी तब उसके भी काफी गहरे मायने थे। बाद में ख़बर आई कि उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है।
ट्विटर को खरीदने के बाद से उनके अधिकतर ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचता रहा है। इसी बीच अब उनका 'रहस्यमयी मौत' वाला ट्वीट आया है। उनके ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ ट्विटर यूज़रों ने दी हैं। कुछ ने कहा कि दुनिया में सुधार लाने के लिए उनकी ज़रूरत है तो कुछ ने पूछा कि क्या मस्क नशे में थे।
वैसे तो एलन मस्क के इस ट्वीट के गहरे मायने क्या हैं, शायद ही किसी को समझ आया हो, लेकिन उसमें इस्तेमाल किये गए 'nice knowin ya' वाक्यांश एक गाने की वजह से काफ़ी चर्चित रहा है। यह गाना Twenty2 नाम के बैंड का है जो 2018 में रिलीज हुआ था।
लेकिन उनके इस ट्वीट से क़रीब घंटे भर पहले ही उन्होंने एक और चौंकाने वाली पोस्ट साझा की थी। वह एक रूसी अधिकारी से बातचीत मालूम पड़ती है। उस बातचीत में लगता है कि यह कहा गया है कि वह 'यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य संचार उपकरणों के साथ आपूर्ति' में शामिल हैं। उसमें कहा गया है, "और इसके लिए, एलोन, आपको एक वयस्क की तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा - कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना मूर्ख बनाएँगे।"
The word “Nazi” doesn’t mean what he seems to think it does pic.twitter.com/pk9SQhBOsG
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
एलन मस्क द्वारा साझा किए गए उस बातचीत के एक अन्य स्क्रीनशॉट में यह भी दावा किया गया है कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन द्वारा वितरित किए गए थे। अब इन दोनों पोस्टों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को युद्ध के बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है?
बता दें कि फ़रवरी में मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन को मुहैया कराई गई थी। रूस से युद्ध के बीच ही एलन मस्क यूक्रेन को सहायता देने के लिए सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत भी की थी।
अपनी राय बतायें