चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
प्रधानमंत्री मोदी का वह इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें अक्षय कुमार ने सवाल पूछा था कि 'आप आम कैसे खाते हैं?' लेकिन इसकी चर्चा से ज़्यादा लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की तारीफ़ कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ग़ज़ब की आपने हिम्मत दिखाई तो किसी ने कहा कि कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को धो डाला। किसी ने लिखा कि कपिल शर्मा की रीढ़ की हड्डी अभी भी मज़बूत है। तो सवाल है कि आख़िर लोगों ने ऐसी प्रतिक्रियाएँ क्यों दीं?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार, अर्चना पूरनसिंह, कपिल शर्मा अन्य शामिल हैं। उस वीडियो को देखकर लगता है कि वह सेट 'कॉमेडी विद कपिल शर्मा शो' का है।
सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो में अक्षय कुमार यह कहते सुने जा सकते हैं, 'ये आदमी हर चीज जो इसको पूछना होता है, ये ऐसे क्यों बोलता है- बच्चों का सवाल था, अर्चना जी का सवाल है?' इस पर कपिल शर्मा बोल पड़ते हैं, 'मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा है। आप बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू कर रहे थे। मैं नाम नहीं लूंगा....।' इस पर अक्षय उन्हें बार-बार उकसाते हैं कि 'नाम ले ले'।
कपिल शर्मा आगे बोलते जाते हैं, 'पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूस के खाते हैं?' कॉमेडी शो है तो ठहाके लगते हैं। अक्षय कुमार भी ठहाके लगाते हैं। इस बीच कपिल शर्मा कहते हैं कि अब मुद्दा बदलते हैं। इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, 'अगर असली बंदा है तो नाम ले।' अक्षय इसको दो बार दोहराते हैं कि वे नाम लेकर तो दिखाएँ। इस बात को कपिल शर्मा ठहाके लगाते हुए टाल जाते हैं।
लेकिन इन ठहाकों के बीच में हुई इस बातचीत की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कपिल शर्मा और अक्षय कुमार वाली यह वीडियो क्लिप ख़ूब शेयर की गई और लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी। वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा 'बहुत ख़ूब कपिल शर्मा'।
Well done Kapil Sharma pic.twitter.com/ejrn55if23
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 4, 2022
स्नेहा नाम की यूज़र ने लिखा है, 'किसने सोचा था कि कपिल शर्मा की रीढ़ की हड्डी अभी भी कुछ बची हुई है! बहुत ख़ूब।'
Who would’ve thought Kapil Sharma had some spine left! Well done. https://t.co/l1mNrUeKqP
— Sneha (@trailsofink) January 3, 2022
This is simply awesome @KapilSharmaK9, You did it in a right way Bro !!
— Shesh Narayan Ojha (@sheshnojha) January 4, 2022
Some people needs to taught the lesson in this way only, tit for tat !!
आम के आम, गुठलियों के दाम !! #GodiMedia pic.twitter.com/Q3nAXON2b3
रमना नाम के यूज़र ने लिखा है, 'कपिल शर्मा ने उस बेहद अगंभीर साक्षात्कार के लिए मोदी का नाम नहीं लिया, यह बताता है कि हमारा लोकतंत्र कितना मजबूत है।'
That Kapil Sharma didn't take Modi's name for that absolutely cringeworthy interview tells us how strong our democracy is. Guess all hell would have broken loose as the most notorious, wretched BJP IT Cell & Modi andh bhakts would have gone berserk!! https://t.co/IIkvGclLQS
— Ramana (@CRamanaKumar) January 4, 2022
जिस संदर्भ में वीडियो में बात की जा रही है वह दरअसल प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा है। अक्षय कुमार ने 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू दिया था। तब वह इंटरव्यू पूछे गए सवालों को लेकर बेहद चर्चा में रहा था।
उस इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने एक सवाल यह भी पूछा था कि 'मैंने अपने ड्राइवर की बेटी से कहा कि तुम पीएम से कौन सा सवाल पूछना पसंद करती हो तो उसने कहा- क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं? अगर खाते हैं तो कैसा आम खाते हैं, और क्या काट कर खाते हैं?' इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 'हां मैं आम खाता भी हूँ, और पसंद भी है। जब छोटा था, खेतों में चला जाता था। आम के पेड़ पर पके हुए आमों को खाना मुझे ज्यादा पसंद था। पकाया हुआ आम नहीं, पेड़ पर पका हुआ आम पसंद है।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें