बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद से ही ट्रोल आर्मी उन पर हमलावर है। ट्रोल आर्मी ने पहले उन्हें पाकिस्तानी, जेहादी, देशद्रोही बताया और उसके बाद उनकी फ़िल्म ‘छपाक’ के बॉयकाट को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया। लेकिन दूसरी ओर से दीपिका को समर्थन मिला और ‘छपाक’ के समर्थन में भी लोग उतरे। लेकिन शायद ट्रोल आर्मी इससे बौखला गई और उसने नई कहानी गढ़ दी।
‘छपाक’ तेज़ाब हमले का शिकार हुई पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मी पर 2005 में दिल्ली की ख़ान मार्केट में नदीम ख़ान व तीन अन्य लोगों ने तेज़ाब फेंक दिया था। स्वराज्य नाम की मैगजीन में छपी ख़बर में कहा गया था कि ‘छपाक’ में नदीम ख़ान का नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है। इसके बाद ट्रोल आर्मी ने इस ख़बर के बाद ट्वीट करना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में ट्विर पर नदीम ख़ान और राजेश का नाम ट्रेंड करने लगा। इन दोनों ही नामों को लेकर अंधाधुंध ट्वीट ट्रोल आर्मी से जुड़े लोगों ने किये।
टी.सी. मीणा नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड में NRC और CAA का इतना डर है कि नदीम ख़ान को ‘राजेश’ दिखाया गया है।
बॉलीवुड में N R C और CAA का कितना डर है ....
— T C Meena 🇮🇳 (@jhanjhat) January 8, 2020
#नदीमखान को "राजेश" दिखाया गया है
इतना डर हद है भाई।#LEFTISTS_ARE_TERRORISTS
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव भी इस विवाद में कूदीं और उन्होंने ट्वीट किया कि नदीम ख़ान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर तेज़ाब फेंका था, ‘छपाक’ में नदीम ख़ान को "राजेश" दिखाया गया है। क्यों?
नदीम खान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर ऎसिड फेंका था ,फिल्म #छपाक मे नदीम खान को "राजेश" दिखाया गया है।क्यूँ ? इस ट्वीट को मुस्लिम समाज के विरोध में ना देखे यह बॉलीवुड की इन कलाकारों की कमी है why play with the facts when making a movie like this @PMOIndia @deepikapadukone
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 8, 2020
जब लष्मी अग्रवाल पर एसिड नदीम खान ने फेंका तो फ़िल्म में राजेश नाम क्यों ? क्या नदीम नाम रखने में आपको भी अपने ऊपर एसिड अटैक होने का डर सता रहा था ??
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) January 8, 2020
प्रांजल चमोला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि नदीम ख़ान के अपराध की सजा राजेश क्यों भुगते?
Why Rajesh will suffer the sin of Nadeem Khan?#UnitedHindu pic.twitter.com/hClSAhJv2q
— Pranjal Chamola (@to_oxicKisses) January 8, 2020
How is Deepika Padukone respecting Laxmi if she can't even use the real attacker's real name in Chhapaak?
— Sidhinath Chaudhary (@iamsidhinath) January 8, 2020
They changed it to RAJESH from Nadeem Khan.
What a business idea,👌
#boycottchhapaak #TanhajiChallenge pic.twitter.com/nbSwiTpSaR
क्या है सच?
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, फ़िल्म में लक्ष्मी का नाम मालती रखा गया है जबकि नदीम को बब्बू उर्फ़ बशीर ख़ान नाम दिया गया है। फ़िल्म में मालती के दोस्त के किरदार का नाम राजेश है। ट्रोल आर्मी का कहना था कि मुख्य अभियुक्त नदीम ख़ान का धर्म बदलकर उसे हिंदू नाम राजेश दिया गया है लेकिन फ़िल्म देखने वाले लोगों ने ट्रोल आर्मी के इस दावे को पूरी तरह झूठ करार दिया है।
सच्चाई सामने आने के बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्रोल आर्मी को खरी-खोटी सुनाई। भूपेंद्र कुमार गुड्डू नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि भक्तों का एक और झूठ पकड़ा गया और ये बोल रहे हैं कि ‘छपाक’ में एसिड फेंकने वाले का नाम नदीम की जगह राजेश रखा है जबकि सच्चाई है कि फ़िल्म में उसका नाम बशीर ख़ान है और दीपिका का मालती है।
भक्तों का एक और झूठ पकड़ा गया
— Bhupendra Kumar Guddu (@guddu_2020) January 8, 2020
बोल रहे है छपाक फ़िल्म में एसिड फेकने वाले का नाम नदीम की जगह राजेश रखा है जबकि सच्चाई है कि फ़िल्म में उसका नाम बशीर खान है और दीपिका का मालती pic.twitter.com/sWQOuiMQeY
अपनी राय बतायें