दिल्ली का ओखला,
ओखला का दवा बाजार
तीन दुकानदार और कहानी ब्रेकिंग न्यूज़ की।
ब्रेकिंग न्यूज वैसे तो कुछ दिन पुरानी है लेकिन आज भी नई है। वैसे तो हर दूसरे सेकंड किसी न किसी न्यूज चैनल पर चमकती है, लेकिन ये असली ब्रेकिंग न्यूज थी।
अरे, इन्होंने अतीक को मार दिया… ये थी खबर जो सनसनी बन कर फैल रही थी हर तरफ। मुझे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं कुछ ही पल पहले अपने मोबाइल पर एक हिंदी अखबार का अलर्ट देख कर अलर्ट हो चुका था। वैसे पहली बार तो मैं चौंका, लगा कि शायद सस्ते इवनिंगर अखबारों के फर्जी अलर्ट जैसा ही कुछ होगा, अतीक को गोली मार दी गई, अब ये अतीक हो सकता है कोई अनजाना आदमी हो, जिसको किसी की दुश्मनी में मार दिया गया और अखबार ने अपने Viewers बढ़ाने के लिए Misleading headline लगा दी, ताकि सियासी डॉन अतीक अहमद को जानने वाले चौंक कर पूरी ख़बर पढ़ जाएं, औऱ पढ़ने के बाद उन्हें समझ में आएगा कि ये वो अतीक अहमद डॉन नहीं था, ये तो अतीक अहमद Common man था जिसे मार दिया गया।
मैंने भी कार किनारे पार्क कर पूरी ख़बर पढ़ ली थी। इतना ही नहीं, फिर भी जब ख़बर पर यक़ीन नहीं हुआ तो गुगल बाबा पर ये ख़बर डाल कर चेक करनी शुरू कर दी और हर जगह डॉन अतीक के बेटे के इनकाउंटर वाली ख़बर ही दिखती रही। लेकिन धीरे-धीरे एक दो वेबसाइट्स ने ब्रेकिंग न्यूज रंगनी शुरू कर दी और मेरा अविश्वास धीरे धीरे विश्वास में बदलता गया। कार से उतर कर दवा खरीदने दुकान में घुसा ही था कि सिर पर सफेद टोपी लगाए, मिड एजेड आदमी ने अपने मोबाइल को बंदूक की तरह तानते हुए घोषणा कर दी, अरे इन्होंने अतीक को मार दिया। उसकी आवाज़ ब्रेकिंग न्यूज चिल्लानेवाले किसी भी न्यूज एंकर से ज्यादा तीखी और चुभने वाली थी। अरे, इन्होंने अतीक को मार दिया।
उसकी नज़रें मोबाइल पर चिपकी हुई थीं, मैं कैसे चुप रहता। ज्ञान की गंगा बहानी थी। जैसे उसने मुझी से तो सवाल पूछा था, मैंने कहा – “हां मार दिया, अतीक ही नहीं उसके भाई को भी गोली मारी गई है…” ...मैंने और सूचनाएँ जोड़ दीं, बिन मांगे ही जैसे मैं खुद ब्रेकिंग न्यूज देने वाला एंकर बन गया। दुकान के बीचों बीच जैसे न्यूज स्टूडियो प्रकट हो गया। तेज लाइटें जल उठीं, मेरा मेकअप किया जाने लगा, कान में आवाजें गूंजने लगीं, ऑडियो चेक – वन टू थ्री, सर जरा कुछ बोलेंगे।
दिल्ली के ओखला इलाके की उस दवा की दुकान की रंगत बदल चुकी थी। ब्रेकिंग न्यूज जैसे जैसे बड़ी होती जा रही थी, वैसे ही उस न्यूज की दुकान में खड़े तीन दुकानदारों की आँखें भी हैरानी से फैलती जा रही थीं। मैंने कहा– “अतीक और उसके भाई को पुलिसवाले मेडिकल करवाने लाए थे अस्पताल।”
अरे वीडियो भी आ गया, अरे यार, ये तो खुलेआम गोलियां चला रहे हैं, कैमरे लगे हुए हैं, पुलिसवाले खड़े हुए हैं, उनके सामने ही फायरिंग। ये मेरे लिए नया था, क्योंकि तब तक मैंने एक या दो स्टिल पिक्चर तो देखी थी लेकिन वीडियो फायरिंग का आना मेरे लिए ब्रेकिंग न्यूज थी।
अपनी राय बतायें