loader

दलित राजनीति - “हक के लिये लड़ना होगा, गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी”

बीएसपी की स्थापना करने वाले कांशीराम ने बहुजन समाज के संघर्ष को आवाज़ दी और जीवन भर समाज के शोषित, वंचित वर्ग के हक़ के लिए लड़ते रहे। उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें समर्पित यह लेख। 

“इस देश में जाति के आधार पर ही पदों, लाभों का वितरण और उत्पीड़न होता है। देश की जनसँख्या के कुल 15 प्रतिशत सवर्णों और उनके सहयोगियों ने पदों, लाभों और सत्ता के सभी स्रोत एवं संसाधनों को हथिया रखा है। इसलिए इस अन्यायपूर्ण स्थिति की समाप्ति के लिए बहुजन समाज को एकजुट होकर राजनीतिक सत्ता पर काबिज़ होने के लिए संघर्ष करना होगा।” कांशीराम द्वारा कही गई इस बात में आज भी उतनी ही सच्चाई है जितनी उस समय थी। 

लेकिन विडंबना ही है कि आज भी सर्वहारा समाज अपने हितों की रक्षा के लिए उन बहुजन नेताओं की ओर टकटकी लगाए देखता रहता है जो राजनीतिक सत्ता में सिर्फ उस पॉलिटिकल रिजर्वेशन की बदौलत आए हैं, जो उन्हें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान की वजह से मिला। ऐसे बहुत कम नेता होंगे जो अपने समाज के मुद्दों को विधानसभाओं में और संसद में उठाते हैं।  

कांशीराम कहते थे, “जिसकी जितनी संख्या भारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी” जबकि सच्चाई ये है कि आज तक बहुजन समाज को आरक्षण का लाभ ही पूर्ण रूप में नहीं मिल पाया, हिस्सेदारी के हिसाब से मिलना तो दूर-दूर तक संभव नहीं दिखता।

राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव ठुकराया

कांशीराम की समाज के लिए प्रतिबद्धता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए राष्ट्रपति बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बाद यदि बहुजन समाज ने अपने पालनहार के रूप में किसी को देखा तो वो थे कांशीराम। बहुजन समाज को लगने लगा था कि कांशीराम ही उनकी पल-पल डूबती नाव के खेवैया होंगे।
ताज़ा ख़बरें

ज़मीनी संघर्ष करते हुए “फर्श से अर्श” तक के कथन को साकार करते हुए उन्होंने बहुत कम समय में ही बहुजन समाज की न केवल एक राष्ट्रीय पार्टी खड़ी कर दी बल्कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार भी बना डाली। 

सालों से वंचित समुदाय खुद को अब उद्वेलित महसूस करने लगा था, जिस कारण बड़ी संख्या में उनके इस आंदोलन से लोग जुड़ते चले गए और यह कैसे संभव हुआ इसे समझना भी समकालीन भारतीय राजनीति के अध्येताओं के लिए एक पहेली ही है। परन्तु कांशीराम जी के चले जाने के बाद जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है। आने वाले समय में ऐसा हो पाएगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।

टुकड़ों में बंटा बहुजन मिशन 

यूँ तो कई बहुजन नेता आज सक्रिय दिखने लगे हैं लेकिन धरातल पर कितने मजबूत हैं यह भी देखना होगा। आज बहुजन मिशन कई टुकड़ों में बंट चुका है जिसमें सबके अपने-अपने नेता हैं और जो नेता इस समाज को राजनीति के चलते मिले, वे खुद को पार्टियों से बाहर नहीं कर पाए। कभी राजनीतिक मज़बूरी के चलते तो कभी सीट गंवा देने के डर से। पर अब समय आ चुका है कि बहुजन समाज अपना कांशीराम खोज ले और उसी रूप में आगे बढ़े जिसकी कल्पना समाज के महापुरुषों ने कभी की थी। 

जाति व्यवस्था का बोलबाला

कांशीराम का जन्म 15 मार्च, 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले में खवासपुर-पिरथपुर बुंगा गांव में हुआ था। कांशीराम का परिवार रविदासी समाज से था और जो कि भारतीय समाज में अछूत माना जाता है। जिस वक्त कांशीराम पैदा हुए उस वक्त पंजाब में क्या संपूर्ण भारत में जाति का और छुआछूत का कलंक पूर्ण रूप से व्याप्त था। 

नौकरी छोड़कर जाति को किया लामबंद

स्थानीय शहर से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद कांशीराम ने 1956 में विज्ञान विषय की डिग्री गवर्नमेंट कॉलेज रोपड़ से प्राप्त की। उन्होंने 1958 में ग्रेजुएशन करने के बाद पुणे स्थित डीआरडीओ में बतौर सहायक वैज्ञानिक काम किया। इसी दौरान आंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी को लेकर किए गए संघर्ष से उनका ऐसा हृदय परिवर्तन हुआ कि कुछ साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर ख़ुद को सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष में झोंक दिया। उन्होंने जाति की लामबंदी कर समुदाय के भीतर नया आत्मविश्वास पैदा किया।

जातिगत व्यवस्था और वर्ण संरचना ही भारत में असमानता और गैर बराबरी की सूत्रधार रही है। सर्व समाज की कल्पना तभी संभव है जब इस व्यवस्था का खात्मा होगा। उसके लिए बहुजन समाज में नए आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को जगाना होगा और जिसका रूपांतरण कांशीराम आसानी से राजनीति के सफल प्रयोगों द्वारा करते चले गये। 

एक ओर जहाँ डॉक्टर आंबेडकर ने देश में लोकतंत्र के संवैधानिक आधारभूत ढाँचे को मजबूत किया, वहीं, कांशीराम ने बहुजन समाज को राजनीति की जुगलबंदियां बताने और राजनीतिक दांव-पेच में माहिर बनाने की न सिर्फ कला सिखायी बल्कि इसकी वैधता का विज्ञान खड़ा करने वाले नए विमर्श भी पैदा किए। 

इसे समझने के लिए असल में कांशीराम को समझना होगा ताकि इस बहुजन नायक के राजनीतिक उदय को बेहतर तरीके से समझा जा सके। हज़ारों वर्षों से हाशिये पर धकेले गए बहुजन समाज की मनः स्थिति और मनो विज्ञान को समझने के लिए वह कैसे देश का चप्पा-चप्पा छानते थे। देश-दुनिया की बदलती परिस्थितियों के अनुरूप राजनीति का नया मुहावरा गढ़ते थे। 

कांशीराम ने उस दौर की राजनीति को एक ऐसा विकल्प दिया जिसने बहुजन समुदाय को नई चेतना और उमंगों से लबरेज़ कर दिया।

डीएस4 बनाया

डॉ. आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने तथा "पे बैक टू सोसाइटी" के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। 1971 में उन्होंने ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी एम्प्लाइज एसोसिएशन की स्थापना की तथा 1978 में इस संगठन का नाम बामसेफ कर दिया। 1981 में उन्होंने ‘दलित शोषित समाज संघर्ष समिति’ या डीएस4 की स्थापना की। 

कांशीराम ने 1982 में 'द चमचा एज' पुस्तक लिखी जिसमें उन्होंने ब्राह्मणवादी प्रतिष्ठानों में दलितों को “चमचा” बनने के प्रति आगाह किया व उन दलित नेताओं की आलोचना भी की, जो कांग्रेस जैसी परंपरागत मुख्यधारा की पार्टी के लिए काम करते है। 

उन्होंने लिखा, “दलित नेताओं को औज़ार, दलाल, पिट्ठू अथवा चमचा बनाया जाता है सच्चे, खरे योद्धा का विरोध करने के लिए। जब खरे और सच्चे योद्धा होते हैं, चमचों की मांग तभी होती है। जब कोई लड़ाई, कोई संघर्ष और किसी योद्धा की तरफ से कोई ख़तरा नहीं होता तो चमचों की ज़रूरत नहीं होती, उनकी मांग नहीं होती।”

पाठकों के विचार से और ख़बरें

विशाल साइकिल रैली निकाली

कांशीराम ने 1983 में एक साइकिल रैली का आयोजन कर अपनी ताकत दिखाई जिसमें तीन लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने 1984 में बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) की स्थापना की, जो देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। तब तक कांशीराम पूरी तरह से एक पूर्णकालिक राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता बन गए थे। वह हमेशा लोगों को संगठित करने में विश्वास करते थे जिसकी वजह से ही छोटे-छोटे टुकड़ों में साइकिल से यात्रा करते हुए वह लोगों को जोड़ते चले गए। 

कांशीराम ने तब कहा था कि आंबेडकर किताबें इकट्ठा करते थे लेकिन मैं लोगों को इकट्ठा करता हूं। कांशीराम का मानना था कि अपने हक़ के लिए लड़ना होगा, उसके लिए गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी।

कांशीराम मायावती के मार्गदर्शक थे। मायावती ने कांशीराम की राजनीति को आगे बढ़ाया और बीएसपी को राजनीति में एक ताकत के रूप में खड़ा किया। लेकिन मायावती कांशीराम की तरह कभी भी एक राजनीतिक चिंतक नहीं रहीं। 

कांशीराम ने अपने संघर्ष से वंचितों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन ख़ुद के लिए आरंभ से अंत तक ‘शून्य’ को प्रणाम करते रहे। वास्तव में वह बहुजन आंदोलन के महानायक ही नहीं एक सामाजिक क्रांति के महानायक भी थे। वह सही मायनों में बहुजन समाज की डूबती नाव के खैवया के तौर पर उभरे, जिसकी कमी अब इस समाज को बेहद खल रही है और शायद लम्बे समय तक खलती रहेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सविता आनंद
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पाठकों के विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें