loader

गहलोत के बयान पर पायलट का पलटवार, कहा - निराधार आरोपों से दुखी ज़रूर हूं, हैरान नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निकम्मा, धोखेबाज बताए जाने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पलटवार किया है। पायलट ने कहा है कि वह इन निराधार आरोपों से दुखी ज़रूर हैं लेकिन हैरान नहीं। 

पायलट ने कहा, ‘इस तरह के संगीन आरोप सिर्फ़ मेरी छवि को ख़राब करने के लिए और विधायक के रूप में मेरे द्वारा राज्य के पार्टी नेतृत्व के ख़िलाफ़ उठाए गए सही सवालों को दबाने के लिए लगाए गए हैं।’ पायलट ने कहा कि ऐसे आरोप लगाना उन्हें बदनाम करने और उनकी छवि पर हमला करने का एक और प्रयास है। 

ताज़ा ख़बरें

राजस्थान से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें पायलट ने अपने घर पर पैसे ऑफ़र किए थे। उन्होंने कहा था कि राज्यसभा चुनाव से पहले उन्हें पैसे ऑफ़र किए गए थे। 

पायलट ने मलिंगा के आरोपों पर कहा, ‘इस तरह की बातें मूल मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए कही जा रही हैं। मैं ऐसे विधायक के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करूंगा। मुझे लगता है कि मेरे ख़िलाफ़ ऐसे ही और मनगढ़ंत आरोप लगाए जाएंगे।’ 

गहलोत ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘सात साल के अंदर राजस्थान एक ऐसा अकेला राज्य था, जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की बात नहीं की गई, न सीनियर ने और न किसी जूनियर ने। हम जानते थे कि निकम्मा है, नाकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है, खाली लोगों को लड़वा रहा है। मैं यहां बैगन बेचने नहीं आया हूं, मैं यहां सब्जी बेचने नहीं आया हूं। मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया है।’ 

राजस्थान से और ख़बरें

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘फिर भी राजस्थान में हमारा कल्चर ऐसा है, हम नहीं चाहते थे कि दिल्ली में ऐसा लगे कि राजस्थान में आपस में लड़ाई हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को कैसा सम्मान देना चाहिए, वो मैंने लोगों को सिखाया है। पूरा सम्मान दिया लेकिन वो व्यक्ति कांग्रेस की पीठ में छुरा भौंकने के लिए तैयार हो जाए...।’ 

गहलोत ने कहा, ‘जो यह खेल अभी हुआ है, यह 10 मार्च को होता क्योंकि 19 मार्च को राज्यसभा चुनाव थे। लेकिन तब मैंने उस षड्यंत्र को एक्सपोज कर दिया।’
गहलोत पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि उनकी सरकार गिराने के लिए बीजेपी द्वारा किए जा रहे षड्यंत्र में सचिन पायलट शामिल थे। 

‘कॉरपोरेट घरानों से आ रहा है पैसा’

पुराने और अनुभवी नेता गहलोत ने कहा, ‘एआईसीसी का अध्यक्ष बनने के लिए बॉम्बे के कॉरपोरेट हाउस के लोग स्पॉन्सर कर रहे हैं, क्योंकि वो (सचिन पायलट) कॉरपोरेट मिनिस्टर रहे हैं। हरीश साल्वे लंदन से पैरवी कर रहे हैं। बीजेपी के खास चहेते मुकुल रोहतगी पैरवी कर रहे हैं। ये लोग लाखों रुपये फ़ीस लेते हैं। ये पैसा कहां से आ रहा है, यह पैसा कॉरपोरेट घरानों से आ रहा है।’ 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें