loader

राजस्थान : पंजाब की घटना से उत्साहित पालयट कैंप, गतिविधियाँ तेज़

क्या पंजाब के बाद अब राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होने के आसार हैं? क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हटा कर उनकी जगह सचिन पायलट को राज्य सरकार की बागडोर थमाई जा सकती है? 

ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाक़ात की है। मुलाक़ात में क्या बात हुई, यह विस्तार से पता नहीं चला है, पर नेतृत्व परिवर्तन पर बात हुई हो, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इसकी वजह यह है कि सचिन खुद को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने की माँग लंबे समय से करते आ रहे हैं और इस मुद्दे पर वे बग़ावत का झंडा भी बुलंद कर चुके हैं। 

ख़ास ख़बरें

अगली बारी राजस्थान की?

हालांकि पंजाब के उलट राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव नहीं है, पर केंद्रीय नेतृत्व राज्य में चल रहे घमासान को रोकने और युवा वर्ग को मौका देने पर विचार कर सकता है। 

कांग्रेस महासचिव और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कई बार जयपुर जाकर पार्टी विधायकों से अलग-अलग मुलाक़ातें की हैं और उनकी राय ली है। 

जब पायलट को बग़ावत के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सका, उसके बाद उन्होंने माँग की कि राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल हो, उनके कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए, कुछ लोगों को विभिन्न बोर्डों और परिषदों में लगाया जाए।

कांग्रेस फॉर्मूला

समझा जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व इस फ़ॉर्मूले पर राज़ी भी हो गया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मोटे पर इस पर राजी थे। पर कैबिनेट फेरबदल में किसे शामिल किया जाए और कौन विभाग दिया जाए, इस पर बनी जिच दूर नहीं हो सकी। 

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बनाए जाने के बावजूद  अंदरूनी कलह और सिरफुटौव्वल में कोई कमी नहीं आई।

अंत में एक नाटकीय घटनाक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया और नए मुख्यमंत्री का चुनाव हो गया। हालांकि सिद्धू खुद मुख्यमंत्री नहीं बन सके, पर वे अमरिेंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने में कामयाब ज़रूर हुए।

rajastjan congress : sachin pilot pressure on ashok gehlot - Satya Hindi
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

इसका सीधा असर राजस्थान कांग्रेस पर पड़ना लाज़िमी है, जहाँ मुख्यमंत्री को हटाने की माँग लंबे समय से चल रही है। 

छत्तीसगढ़

इसके ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी असंतोष उभर कर सामने आया था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाने की मांग उठी थी।

मुख्यमंत्री और राज्य के असंतुष्ट धड़े के नेता व स्वास्थ्य मंत्री टी. सिंहदेव ने दिल्ली आकर राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी। लेकिन फिलहाल मामला सलट गया लगता है। 

rajastjan congress : sachin pilot pressure on ashok gehlot - Satya Hindi
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

समझा जाता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को आधे से ज़्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है और इस कारण वे मजबूत से टिके हुए हैं। 

पंजाब में स्थिति तब बिगड़ी जब प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने उस बैठक के पहले ही राज्यपाल से मिल कर इस्तीफ़ा सौंप दिया। समझा जाता है कि 80 में से 50 विधायक अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ थे।

राजस्थान में स्थिति थोड़ी अलग है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि आधे से अधिक विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं।

लोगों का कहना है कि ऐसे में यदि विधायक दल की बैठक बुलाई गई और उसमें शक्ति प्रदर्शन हुआ तो गहलोत विजेता बन कर ही उभरेंगे। ऐसे में वे पहले से ज़्यादा ताक़तवर बन जाएंगे।

यही कारण है कि सचिन पायलट बार- बार दबाव तो डालते हैं, पर उन्होंने कभी भी चुनौती देते हुए विधायक दल की बैठक बुला कर शक्ति परीक्षण की माँग नहीं की है। 

समझा जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व इस मामले को आपसी बातचीत और बीच के किसी फ़ॉर्मूले के तहत सलटाना चाहता है ताकि पायलट की नाराज़गी भी कम से कम तात्कालिक रूप से दूर हो जाए और सरकार भी चलती रहे। 

 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें