शुक्रवार यानी 24 जुलाई तक कोई फ़ैसला नहीं लेने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सी. पी. जोशी ने सचिन पायलट समेत 19 बाग़ी विधायकों के मामले की सुनवाई मंगलवार शाम की। उन्होंने कांग्रेस के इन विधायकों को नोटिस जारी किया था, जिस पर राजस्थान हाई कोर्ट में सोमवार और मंगलवार को सुनवाई हुई।
स्पीकर ने नोटिस तब जारी किया जब कांग्रेस ने अपने ही विधायकों के ख़िलाफ़ शिकायत स्पीकर से की और पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करने के लिए इन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने को कहा।
इन विधायकों का कहना है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेने के आधार पर उन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता है।
मंगलवार को सुनवाई के बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार यानी 24 जुलाई तक इन विधायकों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई न की जाए। इसके बावजूद स्पीकर ने मंगलवार की शाम सुनवाई की।
अपनी राय बतायें