loader

कांग्रेस विधायकों को करोड़ों-अरबों का ऑफ़र दे रही बीजेपी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए बीजेपी कांग्रेस विधायकों को करोड़ों-अरबों रुपये का ऑफ़र दे रही है। गहलोत ने कहा कि सरकार गिराने का जो खेल मध्य प्रदेश में खेला गया, वही राजस्थान में भी खेला जा रहा है। 

बुधवार रात को मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा, ‘करोड़ों-अरबों रुपये भेजे जा रहे हैं, क्या बताऊं आपको, कैश ट्रांसफ़र हो रहे हैं जयपुर के अंदर, कौन भेज रहा है। बांटने के लिए एडवांस लेने की बातें हो रही हैं, आप 10 करोड़ एडवांस दे दीजिए, बाद में 5 और दे देंगे।’ 

ताज़ा ख़बरें

गहलोत ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों को टिकट नहीं मिल पा रहा है, वहां कैबिनेट नहीं बन पा रही है, यही खेल यहां खेल जा रहा था, हमारे विधायक बहुत समझदार हैं, वे समझ गए, उन्हें बहुत लालच देने की कोशिश की गई।’ 

पुराने कांग्रेसी दिग्गज गहलोत ने कहा, ‘मुझे बीएसपी के 6 और 13 निर्दलीय विधायकों का डर है। ये बिना किसी लालच के हमारा साथ दे रहे हैं।’ 

राज्यसभा चुनाव से पहले एहतियात बरतते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रख दिया है। गहलोत ने इन पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया है। 

कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनादेश की लगातार हत्या करना बीजेपी का चरित्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की यह साज़िश सफल नहीं होगी। 

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ख़ुद अव्यवस्थित है और उसे अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। 

राजस्थान से और ख़बरें

राज्यसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़

राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है। इन 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। लेकिन बीजेपी ने 2 उम्मीदवार खड़े करके चुनाव में गहमागहमी पैदा कर दी है। 

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। 1 सीट जीतने के लिए 51 विधायकों के वोट की ज़रूरत है और कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं, ऐसे में वह आसानी से 2 सीट जीत सकती है। इन 107 में से 6 विधायक बीएसपी के भी हैं, ये सभी विधायक पाला बदल कर पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस के पास 12 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है। 

बीजेपी के पास 72 विधायक हैं और उसे छोटी पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर 6 विधायकों का समर्थन हासिल है। ऐसे में वह एक सीट आसानी से जीत सकती है लेकिन उसकी नजर कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों, बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायकों और कांग्रेस के अंदर नाराज चल रहे कुछ विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग किए जाने की संभावना पर टिकी है। 

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली उसकी सरकार को गिराने की जोरदार कोशिशें हो रही हैं। राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस के चीफ़ व्हिप महेश जोशी ने इस बारे में राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख को पत्र लिखा है। 

पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक की तरह राजस्थान में हमारे और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को पैसे की ताक़त का लालच देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।’ 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें