loader

राजस्थान में एथलीटों के लिए सरकारी नौकरी में 2% कोटा 

राजस्थान में एथलीट्स को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। नैनवा (बून्दी) में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 229 प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए आउट-ऑफ-टर्न नौकरियां और कोचों और एथलीटों के लिए पेंशन का प्रावधान भी सरकार ने किया है। राजस्थान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए अब 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि भी देगी। राजस्थान में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।

राजस्थान में हरियाणा की तर्ज पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई इंटरनेशनल इवेंट्स में हरियाणा के खिलाड़ी देश के खिलाड़ी मेडल लेकर आए। राजस्थान के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल इवेंट्स में चमके हैं, लेकिन वे अभी हरियाणा से पीछे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की योजनाएं बनाने को कहा है। जिन 229 एथलीटों को पुलिस में नौकरियां दी जा रही हैं, उसको लेकर राजस्थान में खिलाड़ी संगठन सरकार की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। 

ताजा ख़बरें

राजस्थान के सभी जिलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रम का आय़ोजन कई दिनों से चल रहा था। मुख्यमंत्री गहलोत ने पांच-छह जिलों में इस दौरान पहुंचने की कोशिश की और कई खिलाड़ियों का उनके इलाके के हिसाब से सम्मान भी किया। करीब दस लाख खिलाड़ियों ने ग्रामीण ओलिंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह बड़ा खेल इवेंट बन गया है, क्योंकि गांवों के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान में खेल प्रतिभाओं के विकास की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार खिलाड़ियों को संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

दादा-दादी भी खेल रहे हैंः उन्होंने कहा कि खेलने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। इसलिए, ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए भी कोई आयु सीमा नहीं है। दादा-दादी भी मैदान में खेल रहे हैं। इससे राज्य में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने यह बात भरतपुर जिले के कुम्हेर के पाला गांव में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में कही।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खिलाड़ियों को नए खेल स्टेडियम, संसाधन और अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के जरिए सरकार प्रतिभाएं भी खोज रही है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अनुभवी खेल कोच से उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग दिलाएं और राज्य में सर्वश्रेष्ठ खेल वातावरण बनाएं।
राजस्थान से और खबरें
गहलोत ने कहा कि इन खेलों में आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का माहौल बनाया गया है और यह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से करीब 10 लाख महिला खिलाड़ी हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें