राजस्थान की जंग तेज हो गई है। राहुल गांधी गुरुवार को मिशन जयपुर पर रहेंगे। अब वो चुनाव तक यहीं से अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाएंगे। क्योंकि सोनिया गांधी दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए व्यक्तिगत प्रवास पर जयपुर में हैं तो राहुल भी मां के पास हैं। लेकिन यह दौरा पूरी तरह राजनीतिक है। क्योंकि भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं की फौज राजस्थान में उतार दी है।