loader

राजस्थान कांग्रेस संकट: फ़ोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय ने गहलोत सरकार से रिपोर्ट माँगी

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संकट के बीच एक मामले में अब केंद्र सरकार भी कूद गई है! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित फ़ोन टैपिंग के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है। केंद्र की यह कार्रवाई शनिवार देर शाम को तब आई जब इससे एक दिन पहले ही दो ऑडियो टेपों के आधार पर कथित तौर पर राज्य सरकार को गिराने की साज़िश रचने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है। 

कांग्रेस ने दो ऑडियो क्लिप के आने के बाद शुक्रवार को दो बाग़ी विधायकों- भँवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया था। आरोप लगाया गया था कि इस ऑडियो क्लिप में दोनों विधायक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रच रहे थे। 19 विधायकों की बग़ावत का सामना कर रही राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस कथित साज़िश के पीछे बीजेपी के होने का आरोप लगाया था।

ताज़ा ख़बरें

गजेंद्र सिंह ने दावा किया था कि ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज़ नहीं है और वह किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं। बाद में बीजेपी ने शनिवार को कहा था कि इससे पता चलता है कि राज्य में राजनीतिक नेताओं के फ़ोन टैप किए जा रहे थे। बीजेपी ने कहा है कि सीबीआई जाँच की जाए ताकि यह पता लगे कि अशोक गहलोत की सरकार ने ग़ैर-क़ानूनी रूप से राजनेताओं के फ़ोन टैप कराए हैं। बीजेपी ने इसका पता लगाने की माँग की कि क्या राजनीतिक नेताओं के फ़ोन टैप करने से पहले एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का पालन किया गया था?

इसके बाद देर शाम को 'पीटीआई' की रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव को सूचना भेजी और फ़ोन टैपिंग के आरोपों पर रिपोर्ट माँगी।

बीजेपी के इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने कहा कि यह अपराध के आरोपों की स्वीकारोक्ति है। 'एनडीटीवी' के अनुसार, पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'इस स्वीकारोक्ति की बेशर्मी भी बहुत चौंकाने वाली है। वे इस तथ्य के बारे में चिंतित नहीं हैं कि वे रंगे हाथों पकड़े गए, वे इस तथ्य के बारे में चिंतित हैं कि वे क्यों पकड़े गए, (और) अपने अपराध को क़ानूनी रूप से उजागर कर रहे थे।'

शुरुआत में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई दिख रही थी, लेकिन बाद में इसमें बीजेपी का भी नाम आने लगा और अब कथित फ़ोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार भी इस मामले में शामिल होती दिख रही है।

हालाँकि राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक में शामिल होने से बीजेपी इनकार करती रही है। सचिन पायलट का बयान भी बीजेपी से ख़ुद को किनारा करने वाला ही रहा है। इसी हफ़्ते पायलट ने साफ़ तौर पर कहा था कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे और पार्टी नेतृत्व के सामने उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अभी भी कांग्रेसी हैं। हालाँकि कांग्रेस के नेता पायलट के इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं। गहलोत ने 15 जुलाई को आरोप लगाया था, 'प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी के साथ डील कर रहे थे।'

राजस्थान से और ख़बरें

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पायलट खेमे को लेकर संशय बना हुआ है। 18 बाग़ी विधायकों के साथ सचिन पायलट कहाँ है इसका कुछ पता नहीं है। एक दिन पहले जो ख़बर आई थी कि वे कर्नाटक के बेंगलुरु जाने वाले हैं, इसका खंडन किया गया है। 'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के अनुसार एक बाग़ी विधायक ने कहा कि वे बेंगलुरु नहीं जा रहे हैं। हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे फ़िलहाल किस जगह पर हैं। 

पायलट खेमे के विधायकों का शुक्रवार से ही पता नहीं है कि वे कहाँ है। हरियाणा के मानेसर में जिस होटल में वे ठहरे थे वहाँ जब राजस्थान पुलिस की टीम गई तो उनका कुछ पता नहीं चला था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें