loader

गहलोत के नामांकन पर भाजपा ने दर्ज करायी आपत्ति, केस छुपाने का लगाया आरोप 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सियासी दावपेंच का खेल भी खूब चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे की कमियां तलाश रहे हैं ताकि अपने विरोधी की परेशानी बढ़ाई जा सके। 
इसी क्रम में बुधवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला और अशोक गहलोत पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग की है। 
भाजपा का आरोप है कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने नामांकन में तथ्यों को छुपाया है। राजस्थान भाजपा  मुख्य चुनाव आयुक्त से हुई इस मुलाकात की जानकारी बुधवार को अपने एक्स अकाउंट से दी है।  
अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इसे रद्द करवाने की भाजपा की ओर से भरपूर कोशिश की जा रही है। चुनावी परीक्षा से जूंझ रहे अशोक गहलोत के लिए भाजपा की यह शिकायत मुसीबत बढ़ाने वाली हो सकती है। 
एनडीटीवी राजस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत का नामांकन रद्द करवाने के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि सीएम गहलोत ने नामांकन में कई जानकारियां छुपाई है। 
शेखावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि दो आपराधिक मुकदमों को लेकर, जमीन घोटाले के मुकदमें को लेकर, लूट और बलात्कार जैसी संगीन अपराधों की जानकारी अपने एफिडेविट में उन्होंने छुपाई है।
ताजा ख़बरें

दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप

एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट कहती है गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से सोमवार 6 नवंबर को नामांकन भरा था। इससे पहले भी इस सीट से उनका नामांकन रद्द करने के लिए शेखावत के करीबी एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने सरदारपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत की है। उनकी शिकायत में दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप लगाया गया है। 
एनडीटीवी की रिपोर्ट कहती है कि एडवोकेट नाथू सिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने अपने शपथ-पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं।  दिल्ली में दो मामले और हैं। 
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है और रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे। 
बीते सोमवार 6 नवंबर को गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा था।  नामांकन से पहले गहलोत ने अपनी बड़ी बहन के आवास पर पहुंच उनसे मुलाकात भी की थी। नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें