loader

भिवानी कांड: पीड़ितों से मिले अशोक गहलोत, मुआवजे की घोषणा

गुरुवार की शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे। परिवार से मिलने पहुंचे गहलोत ने कहा कि भरतपुर के दो युवकों के अपहरण एवं उन्हें कथित रूप से जलाने की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। भरतपुर जिले के घाटमीका गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने दोनों मृत युवकों जुनैद तथा नासिर की पत्नियों एवं बच्चों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की।  
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी, आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी अपील की कि मामले को गंभीरता से ले।
पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद गहलोत कहा, ‘घटना इतनी ह्रदय विदारक है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिस तरह से युवकों को अपहृत किया गया और मारपीट की गई, जिस रूप में (हरियाणा में) थाने ले जाए गए और थाने वालों ने उसे स्वीकार नहीं किया और आगे क्या हुआ किसी को नहीं मालूम।
ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ी घटना है और सरकार ने इसे उसी प्रकार से लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात की जिन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करवाने में मदद का आश्वासन दिया है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। मैं इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वे इस घटना को और ज्यादा गंभीरता से लें, क्योंकि पूरे देश में इस घटना की चर्चा है।’ उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए दोनों राज्यों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) स्तर पर भी लगातार बातचीत हो रही है।
अशोक गहलोत ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार हों, उनको फांसी की सजा हो चाहे फिर घटना चाहे उदयपुर की हो या यह। ऐसी करतूत करने वाले लोगों को फांसी से कम सजा होनी ही नहीं चाहिए।
गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित कराने के लिए इस घटना की जांच ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत की जाएगी। योजना के अंतर्गत एक कानूनी अधिकारी को नियुक्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने से लेकर चालान पेश करने और बाकी कानूनी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सकेगा और इसकी प्रभावी निगरानी हो सकेगी। पुलिस की ओर से त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर केस को आगे बढ़ाया जाएगा। इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है।
अशोक गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित कराने के लिए इस घटना की जांच ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत की जाएगी।
सरकार दोनों युवकों की पत्नियों तथा बच्चों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इस सहायता राशि में से एक-एक लाख रुपये की राशि नकद दी जाएगी बाकि बचे चार-चार लाख रुपयों की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) कराई जाएगी। 
सरकार बच्चों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतिबद्ध है। पीड़ित परिवार को हर सभंव सहायता दी जाएगी। पीड़ित परिवारों को शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान द्वारा 5-5 लाख रुपए एवं पंचायत समिति पहाड़ी द्वारा 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसके साथ, दोनों परिवारों को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत अन्तरिम सहायता के रूप में 1.25 लाख रुपए प्रति परिवार उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है।  
ख़ास ख़बरें
पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे गहलोत के साथ साथ शिक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक जाहिदा खान, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा भी थे।
ज्ञात हो कि बीते 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के बुरी तरह जले शव हरियाणा के भिवानी जले हुए मिले थे। इन दोनों का एक दिन पहले 15 फरवरी को कथित गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर अभी तक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए उसके समर्थन में हरियाणा भर में महापंचायतें हो रही हैं। उसे हिंदू गौरव के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस का मुखबिर भी बताया गया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें