loader

पंजाब: क्यों देना पड़ा बाबा फरीद विवि के वीसी को इस्तीफ़ा?

पंजाब के फरीदकोट जिले में स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हुआ ये कि शुक्रवार को पंजाब सरकार के स्वास्थ्य महकमे के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा का एक वीडियो आया था। इसमें उन्होंने वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर से ख़राब और गंदे मैट्रेस पर सोने के लिए कहा था। 

इस दौरान वहां बड़ी संख्या में स्टाफ के लोग और मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल के दौरे पर आए थे। 

यह वीडियो वायरल हो गया था। मंत्री के बर्ताव से नाराज़ होकर डॉ. राज बहादुर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। राज बहादुर बेहद अनुभवी डॉक्टर हैं। 

डॉ. राज बहादुर को न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्तापक्ष की ओर से भी समर्थन मिला है। मान सरकार के मंत्री फौजा सिंह ने कहा है कि मंत्री सम्मान देने के लिए होते हैं ना कि अपमान करने के लिए। जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने भी मान सरकार को घेरा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले का संज्ञान लिया है और वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर को मिलने के लिए बुलाया है। डॉ. राज बहादुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्री के व्यवहार के लिए उनसे माफी भी मांगी है।

ताज़ा ख़बरें
डॉ. राज बहादुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे के बाद कहा है कि ऐसे वातावरण में काम करना मुश्किल है। 

क्या हुआ था उस दौरान?

डॉ. राज बहादुर ने पूरे वाकये के बारे में न्यूज़ 18 को बताया कि मंत्री ने उनसे पूछा कि मैट्रेस क्यों खराब है, एसी क्यों खराब है, फर्नीचर क्यों खराब है। 

उन्होंने बताया कि मैट्रेस का ऑर्डर जाने वाला था और अस्पताल के सभी मैट्रेस खराब नहीं थे, कोई-कोई मैट्रेस खराब थे। लेकिन मंत्री वही मैट्रेस देखना चाहते थे जो खराब थे।

डॉ. राज बहादुर ने कहा कि मंत्रियों को स्वास्थ्य ढांचे को सुधारने के लिए हमारी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी खरीद होती है, वह वाइस चांसलर होने के नाते उसे बस अप्रूव ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई भी चीज आती है तो उसमें सरकारी प्रक्रिया के तहत 9 महीने का वक्त लगता है। 

पंजाब से और खबरें

समर्थन में दिया इस्तीफ़ा 

डॉ. राज बहादुर के समर्थन में डॉ. राजीव देवगन और डॉ. केडी सिंह ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. देवगन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में प्रिंसिपल डायरेक्टर के पद पर हैं जबकि डॉ. केडी सिंह गुरु नानक देव हॉस्पिटल में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट हैं। वाइस चांसलर के सचिव ओपी चौधरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

VC of Baba Farid University Dr Raj Bahadur resigned - Satya Hindi

विपक्ष हमलावर 

डॉ. राज बहादुर के इस्तीफ़े के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी उनसे मिलने आए। वडिंग ने कहा कि पूरा पंजाब डॉ. राज बहादुर के साथ खड़ा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अस्पतालों में इंतजाम बेहतर करना सरकार की जिम्मेदारी है और मंत्री को इस बर्ताव के लिए डॉ. राज बहादुर से इस्तीफ़ा मांगना चाहिए। 

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि डॉ. राज बहादुर का पंजाब में बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल सरकार का मॉडल है कि लोगों को जलील किया जाए। सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब और पंजाबियत की बेइज्जती की गई है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें