आए दिन किसी न किसी तरह के विवाद से जूझ रही पंजाब सरकार को एक नए मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार ने सोमवार को तरुण वीर सिंह लहल को एडिशनल एडवोकेट जनरल (एएजी) नियुक्त किया है। लहल राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद हैं। लहल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सरकारी मामलों में पंजाब सरकार का पक्ष रखेंगे।
कहा गया है कि लहल की नियुक्ति के लिए एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल किया है। मुकेश चंद बेरी को भी एएजी नियुक्त किया गया है।
नाराज़गी दूर करने की कोशिश
रंधावा पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे थे। एक वक़्त उनका नाम लगभग तय हो गया था लेकिन फ़ाइनल मुहर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर लगी। कहा जा रहा था कि रंधावा इससे नाख़ुश हैं। शायद उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए ही पंजाब सरकार ने उनके दामाद को एएजी बनाया है।
इस साल जून में रंधावा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जबरदस्त घेरेबंदी की थी क्योंकि अमरिंदर ने कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी दी थी। लेकिन दामाद की नियुक्ति पर अब वह ख़ुद ही घिर गए हैं।
विपक्षी दलों ने खोला मोर्चा
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने रंधावा के दामाम की नियुक्ति पर कहा, “कांग्रेस अपने हर घर नौकरी देने के चुनावी वादे को कुछ सुधार के साथ लागू कर रही है। जिन लोगों को ये नौकरियां मिल रही हैं, वे कांग्रेस के मंत्रियों के परिवार के लोग हैं और चन्नी अमरिंदर सिंह की विरासत को आगे ले जा रहे हैं।”
देओल की नियुक्ति पर विवाद
एडवोकेट जनरल एपीएस देओल की नियुक्ति को लेकर पंजाब में पहले से ही जबरदस्त घमासान चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने देओल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है और वह किसी भी क़ीमत पर उन्हें हटाना चाहते हैं लेकिन शायद पंजाब सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।
एडवोकेट जनरल ने कहा था कि सिद्धू ग़लत सूचनाएं फैला रहे हैं और ऐसा वह अपने राजनीतिक सहयोगियों के ख़िलाफ़ सियासी फ़ायदा हासिल करने के लिए कर रहे हैं।
लेकिन इसके बाद सिद्धू सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि एडवोकेट जनरल न्याय व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं। सिद्धू यह भी कह चुके हैं कि देओल को हटाए जाने तक वह प्रदेश कांग्रेस के दफ़्तर जाकर काम नहीं संभालेंगे।
पंजाब में चार महीने के भीतर विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस में जिस तरह के झगड़े चल रहे हैं, उससे आम आदमी पार्टी और अकाली दल को राज्य में उनकी सरकार बनने की उम्मीद है।
अपनी राय बतायें