loader
फाइल फोटो

किसान प्रदर्शन: पंजाब ने अपने क्षेत्र में हरियाणा के ड्रोन इस्तेमाल पर आपत्ति जताई

एमएसपी की क़ानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों को रोकने के लिए तरह-तरह के तरीक़े अपनाए जा रहे हैं। पंजाब से जाने वाले किसानों को हरियाणा सीमा पर भी रोका जा रहा है। इसी में हरियाणा सरकार द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी मदद से आँसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। इस पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है कि हरियाणा पंजाब के क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल नहीं करे।

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े किसानों का विरोध प्रदर्शन हरियाणा-पंजाब सीमा पर कई जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में बदल गया है। केंद्र ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी संभव नहीं हो पाएगी। किसानों को बातचीत के एक और दौर के लिए आमंत्रित किया गया है, जो संभवत: आज यानी बुधवार को होगी।

ताज़ा ख़बरें

पंजाब सीमा पर विभिन्न स्थानों पर किसानों ने हरियाणा पुलिस के साथ हाथापाई की और पुलिस ने पंजाब के आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए ड्रोन और पानी की बौछारों के जरिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

इन्हीं ड्रोन को लेकर आपत्ति जताई गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पंजाब के अधिकारियों ने शंभू सीमा पर अपने क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए हरियाणा द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। पंजाब के पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू सीमा पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें।

हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार को उन किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए एक ड्रोन तैनात किया था जो विभिन्न मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। किसानों ने दावा किया कि जब वे पंजाब क्षेत्र के अंदर खड़े थे तो ड्रोन ने उन पर आंसू गैस के कई कनस्तर गिराए।
पंजाब से और ख़बरें

हरियाणा सरकार ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध दो दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया। सरकार ने एक आदेश में कहा कि अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित कर दिया गया है। हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में प्रतिबंध 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान, पुलिस कर्मी और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें