loader

पंजाब ऑपरेशन लोटस: आप ने बताया किन विधायकों से किया गया संपर्क

बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी उसके विधायकों से लगातार संपर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। 

केजरीवाल के अलावा पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर, शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी मार्लेना ने भी ऑपरेशन लोटस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और बीजेपी पर हमला बोला। 

पंजाब में भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन विधायकों के नामों को सामने रखा जिनसे बीजेपी ने संपर्क करने की कोशिश की है। 

बताना होगा कि हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क कर उन्हें 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं। 

Operation Lotus in Punjab Arvind Kejriwal attacks - Satya Hindi

हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिन विधायकों से बीजेपी नेताओं ने संपर्क किया है उनके नाम- दिनेश चड्ढा, रमन अरोड़ा, बुद्ध राम, कुलवंत पंडोरी, नरिंदर कौर भरज, रजनीश दहिया, रूपिंदर सिंह हैप्पी, शीतल अंगुरल, मंजीत सिंह बिलासपुर, लाभ सिंह उगोके और बलजिंदर कौर हैं। उन्होंने कहा कि वह डीजीपी के पास शिकायत दर्ज कराएंगे और उन्हें फोन कॉल के सबूत दिखाएंगे।

चीमा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से कहा जा रहा है कि आपकी बड़े लोगों से मुलाकात करवानी है और आप वक्त दीजिए। विधायकों को की गई फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग में बाबूजी और बड़े लोगों का जिक्र बार-बार किया गया है।

गोवा में ऑपरेशन लोटस

बुधवार को ही गोवा में कांग्रेस के 11 में 8 विधायक बीजेपी के साथ चले गए हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा है कि बीजेपी बताए कि कांग्रेस के विधायकों को कितने पैसे दिए गए। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने भी कहा है कि सीबीआई और ईडी इन 8 विधायकों के घर और दफ्तरों में नकदी ढूंढने के लिए क्या छापा मारेंगी। 

Operation Lotus in Punjab Arvind Kejriwal attacks - Satya Hindi

आतिशी ने कहा कि गोवा में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस सफल हो गया है। जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार होगी वहां-वहां ऑपरेशन लोटस फेल होगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सिपाही बीजेपी के झांसे में आने वाले नहीं हैं, डरने और बिकने वाले नहीं हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है और देश भर के सभी लोग इस बारे में जानते हैं। 

Operation Lotus in Punjab Arvind Kejriwal attacks - Satya Hindi

पंजाब में इस साल मार्च में चुनाव हुए थे और इसमें आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी। पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को बुरी तरह समेट दिया था। कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3, बीएसपी को 1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी। 

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 

ऑपरेशन लोटस का मुद्दा बीते दिनों दिल्ली में जोर-शोर से उछला है जब आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया और कहा कि बीजेपी उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। 

पंजाब से और खबरें

आम आदमी पार्टी ने अपने चार विधायकों को प्रेस कांफ्रेंस में भी मीडिया के सामने पेश किया था। जिन्होंने कहा था कि उनसे बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था और पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था। इसके एवज में 20 से 25 करोड़ रुपए देने की बात विधायकों ने कही थी। 

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि ऑपरेशन लोटस के जरिए बीजेपी विपक्षी दलों के विधायकों में तोड़फोड़ करती है और विपक्ष की सरकारों को गिराती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें