लुधियाना की एक अदालत में गुरूवार दोपहर को धमाका हो गया। इसमें एक शख़्स की मौत हो गई। धमाका अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ। छह लोग घायल हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौक़े पर पहुंचे। घटना की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
बेअदबी की घटनाओं को लेकर पंजाब में तनाव का माहौल है। इसी बीच धमाके की यह घटना हुई है। धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
गुरूवार को वकील हड़ताल पर थे, वरना कुछ और लोगों की जान जा सकती थी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुए इस धमाके को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
लुधियाना पुलिस के आयुक्त गुरप्रीत भुल्लर ने कहा है कि हो सकता है कि किसी मानव बम ने इस घटना को अंजाम दिया हो। घटना के बाद पूरे पंजाब में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
धमाके के बाद पुलिस ने अदालत परिसर को खाली करा लिया। धमाका दिन में 12:22 के आसपास अदालत परिसर की दूसरी मंजिल के बाथरूम के पास हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसने बाथरूम की दीवारों और आसपास के कमरों की खिड़कियों को तोड़ दिया।
धमाके में अदालत परिसर की आसपास की इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि धमाके के पीछे क्या किसी की साज़िश है।
अपनी राय बतायें