योगी हिजाब विवाद पर भी बोले। उनसे सवाल किया गया था कि एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन अवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब वाली इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों में लोगों से भगवा पहनने के लिए नहीं कहा जा सकता। केंद्र की बीजेपी सरकार शरीयत को नहीं संविधान और कानून को आगे रखती है। देश को संविधान के अनुसार चलाया जाना चाहिए। लोग अपनी व्यक्तिगत धार्मिक मान्यताओं और विकल्पों को देश और इसकी संस्थाओं पर नहीं थोप सकते। योगी ने कहा -
“
क्या मैं यूपी में सभी सरकारी कर्मचारियों को 'भगवा' पहनने के लिए निर्देश दे सकता हूं? स्कूलों में ड्रेस कोड जरूर लागू होना जो लोग गजवा-ए-हिन्द का सपना देख रहे हैं, वो सपना कयामत तक भी पूरा नहीं होगा।
- योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी एक इंटरव्यू में
योगी ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए तीन तलाक को खत्म करना एक बड़ी उपलब्धि की तरह है। प्नधानमंत्री मोदी ने हमेशा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की परवाह की है।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने बयान में पश्चिम बंगाल, केरल, कश्मीर का जिक्र किया था, योगी ने कहा यूपी में चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं हुई। चुनाव का पहला चरण शांति से गुजरा। क्या यूपी में हिंसा हुई? पहले तो दंगे हुए थे, अराजकता थी और गुंडागर्दी होती थी। क्या बंगाल में कभी चुनाव शांतिपूर्वक होते हैं? बंगाल के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, बूथों पर कब्जा कर लिया गया था और सैकड़ों मारे गए थे। ऐसी ही घटनाएं केरल में भी हुई थीं। उन्होंने कहा -“
बंगाल और केरल में सबसे ज्यादा हिंसा और राजनीतिक हत्याएं हुईं, कोई बताए कि यूपी में क्या ऐसी घटनाएं हुईं?
-योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी एक इंटरव्यू में
अपनी राय बतायें