महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस भाजपा आलाकमान (मोदी-अमित शाह) से उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध करने वाले हैं। यह कदम हाल के लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर आया है। महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें 2019 की 23 सीटों से घटकर इस साल सिर्फ नौ रह गईं हैं। उधर, यूपी में योगी आदित्यनाथ को लेकर यही कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।
फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी को लगे चुनावी झटके की पूरी जिम्मेदारी लेने की घोषणा बुधवार को की। पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की थी। जिसमें फडणवीस ने इस तरह का इशारा किया। उसके बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने अपनी इच्छा भी प्रकट कर दी।
समीक्षा बैठक के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा- “मैं आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए संगठनात्मक स्तर पर काम करना चाहता हूं। मैं अपना पूरा समय संगठन को मजबूत करने में लगाना चाहता हूं। मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध करने जा रहा हूं कि मुझे राज्य सरकार में पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।''
“
फडणवीस की ऐसी घोषणा का समय बहुत महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र में चंद महीनों बाद राज्य विधानसभा चुनाव हैं। फडणवीस राज्य में मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने एक तरह से विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से आलाकमान पर तमाम मुद्दों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। फडणवीस को अमित शाह का खास माना जाता है।
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 23 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार, भाजपा पर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) भारी पड़ा। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। एमवीए ने सामूहिक रूप से 30 सीटें जीतीं, जो गठबंधन की कामयाबी का बहुत बड़ा सबूत है। कांग्रेस को तो जबरदस्त फायदा हुआ। 2019 में कांग्रेस जहां सिर्फ एक सीट जीती थी, इस बार 13 सीटों पर जीत हासिल की है। शिवसेना (यूबीटी) ने नौ सीटें हासिल कीं, जबकि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने आठ सीटें हासिल कीं।
अपनी राय बतायें