loader

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर विवाद बढ़ा, सीएम चन्नी ने खेद जताकर तथ्य भी बताए

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को बठिंडा से लौटने और फिरोजपुर रैली रद्द पर खेद जताया। लेकिन तमाम तथ्यों का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि मोदी का सारा कार्यक्रम केंद्रीय एजेंसियों के पास था। प्रधानमंत्री को बठिंडा से हेलीकाप्टर के जरिए फिरोजपुर रैली के लिए जाना था लेकिन अचानक सड़क से उनके काफिले को ले जाने का प्रोग्राम बना। चन्नी ने कहा कि हमारे अफसरों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को बता दिया था कि वहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर से जाना ठीक नहीं होगा। प्रधानमंत्री को दूसरे रास्ते से ले जाया जा सकता है। लेकिन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अफसर नहीं माने। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री को फिरोजपुर हेलीकाप्टर से जाना था तो सड़क से क्यों ले जाने की कोशिश की गई।
ताजा ख़बरें

प्रधानमंत्री को आज पंजाब के फिरोजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था। लेकिन मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके और इस वजह से रैली रद्द कर दी गई। प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुका रहा क्योंकि कुछ किसानों ने फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया था। केंद्र सरकार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है। गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री बठिंडा के एयरपोर्ट पर उतरे और उन्हें हुसैनीवाला में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाना था। उन्हें हेलीकॉप्टर से जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। 

गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा। गृह मंत्रालय ने इस बारे में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि इस चूक के मामले में जिम्मेदारी तय की जाए और कार्रवाई की जाए। अंत में प्रधानमंत्री बठिंडा एयरपोर्ट वापस लौट गए। 

केंद्र के बयान और बीजेपी द्वारा मामले को तूल देने के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सफाई दी।  चन्नी ने कहा -

हमने प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम से कहा था कि खराब मौसम और किसानों के प्रदर्शन की वजह से यह कार्यक्रम टाल दिया जाए। लेकिन उन लोगों ने हमारे सुझावों को नहीं माना। हमे बताया गया था कि फिरोजपुर और बठिंडा में तीन हेलीपैड पीएम का विमान उतरने के लिए बनाए गए हैं। किस हेलीपैड पर उतरना है, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं थी। पीएम की सुरक्षा टीम के पास थी। लेकिन अचानक प्रोग्राम बदल दिया गया और प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से ले जाया जाने लगा।
चन्नी ने जोर देकर कहा कि प्रधानमत्री को किसी तरह का कोई खतरा नहीं था। हमारी पुलिस ने बेहतर इंतजाम किए थे। हमारे अफसर केंद्रीय एजेंसियों को हर मिनट सूचनाएं दे रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री कैसे जाएंगे, कहां से जाएंगे, इसकी सूचना हमारे पास नहीं थी। यह सूचना पीएम की सुरक्षा टीम के पास थी।  फिर भी अगर पीएम की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम इसकी जांच कराएंगे। पंजाब सरकार तो खुद प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को बेकरार थी। हमें उनसे कुछ मिलने की उम्मीद थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पीएम को रिसीव करने खुद जाना था। लेकिन मेरी टीम में कुछ लोगों को कोरोना होने के कारण मैं वहां नहीं गया। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहा है। हमने रात में उन्हें मना लिया था कि वे पीएम के रास्ते से हट जाएं, ताकि उनके रास्ते में कोई बाधा नहीं आए। किसान मान गए और हट गए। लेकिन फिरोजपुर के कुछ प्रदर्शनकारी आज मुख्य मार्ग पर अचानकर आकर बैठ गए। मैं अपने किसानों को हटाने के लिए उनपर लाठी चार्ज नहीं करूंगा। चूंकि कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई है, इसलिए किसी भी अफसर पर कोई कार्रवाई भी नहीं होगी।

पंजाब से मोदी की इस तरह वापसी पर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है।


Sorry to return PM Modi, but he had to go by plane, was not aware of going by road: Channi - Satya Hindi
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 20 मिनट तक प्रधानमंत्री की जान खतरे में थी और कांग्रेस पूछ रही है, हाउ इज द जोश। उन्होंने कहा कि हमे पता है कि कांग्रेस मोदी जी से नफरत करती है, इसीलिए उसने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेन्दर सिंह ने कहा कि पीएम की सुरक्षा मे ंचूक की वजह से मुख्यमंत्री चन्नी को इस्तीफा दे देना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि जहां यह घटना हुई, वहां से पाकिस्तान की सीमा दस किलोमीटर की दूरी पर है। मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सुरक्षा की गंभीरता को समझना चाहिए।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें