loader

हिन्दू और 'हिन्दुत्व' पर राहुल गांधी की चुनौती स्वीकार की आरएसएस ने

हिन्दू और हिन्दुत्व विवाद सिर्फ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही नहीं बल्कि आरएसएस भी जिन्दा रखना चाहती है।

इसीलिए आज संघ ने अपने नेता सुरेश भैयाजी जोशी को आगे किया और उनसे इस पर फिर से बहस छिड़वा दी है।

हिन्दू और हिन्दुत्व पर बहस राहुल ने शुरू की थी। आरएसएस ने एक तरह से राहुल की चुनौती स्वीकार कर ली है।

भैयाजी जोशी के बयान के बाद संघ और बीजेपी के अन्य नेता भी इस पर आक्रामक बयान देना शुरू कर सकते हैं।

ताजा ख़बरें
RSS accepts Rahul Gandhi's challenge on Hinduism and 'Hindutva' - Satya Hindi

क्या कहा जोशी ने

सुरेश भैयाजी जोशी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हिन्दू और हिन्दुत्व एक ही जैसे विचार हैं। इस पर बेकार विवाद खड़ा किया जा रहा है।

उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि इस मुद्दे पर अनावश्यक विवाद सिर्फ गलत धारणा पैदा करने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा चरित्र हिन्दुत्व इसीलिए है, क्योंकि मैं हिन्दू हूं। कहने का अर्थ यह है कि किसी हिन्दू का चरित्र ही हिन्दुत्व हो सकता है।

राजनीति से और खबरें

आरएसएस चाहता है बहस

आरएसएस हिन्दू और हिन्दुत्व के मुद्दे पर बहस चाहता है। पिछले दो महीने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इसका उल्लेख अपने भाषणों में कर रहे हैं।

आरएसएस यही चाहता है कि इस पर बहस जारी रहे। हिन्दू और हिन्दुत्व के सहारे ही उसने अपनी राजनीतिक शाखा को ऊंचाई पर पहुंचाया है।

इस मुद्दे पर बहस जारी रहने पर उसके समर्थकों में इस विचार को लेकर धारणा मजबूत होगी।

भैयाजी जोशी के बयान ने इस विवाद को और आगे बढ़ाया है।

अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर नए विचारों के साथ सामने आते हैं तो संघ फिर उसका जवाब देगा।

आने वाले वक्त में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान इस पर बयानबाजी तेज हो सकती है।
RSS accepts Rahul Gandhi's challenge on Hinduism and 'Hindutva' - Satya Hindi

क्या राहुल को फायदा होगा?

राहुल गांधी अगर इस मुद्दे पर अपने विचारों से लोगों की धारणा बदल सके तो यह बहुत बड़ी सफलता मानी जाएगी। लेकिन लगता नहीं कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को राहुल कोई फायदा दिला पाएंगे।

अभी भी देश के लोग बीजेपी को हिन्दुत्व वाली पार्टी के रूप में ही देखते और जानते हैं।

राहुल अपने बयानों से दरअसल यह संकेत देना चाहते हैं कि कांग्रेस भी कमोबेश हिन्दुत्व पर कायम है लेकिन उसका हिन्दुत्व सभी समुदायों को साथ लेकर चलने वाला हिन्दुत्व है। यानी कांग्रेस के हिन्दुत्व में अन्य समुदायों के लिए भी जगह है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे की शुरुआत करते हुए कहा था कि हमारा हिन्दुत्व गांधी का है और उनका हिन्दुत्व गोडसे का है।

इसके बाद जब प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में गंगा स्नान किया तो राहुल ने बयान में कहा कि एक हिन्दुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, जिसे सैकड़ों कैमरे दुनिया को दिखाते हैं। जबकि एक हिन्दू वह होता है जो करोड़ों को साथ लेकर चलता है।

राहुल के इस बयान से बीजेपी नेता बहुत तिलमिलाए थे। उसी समय से आरएसएस इसका जवाब देने पर विचार कर रहा था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें