loader

निर्णायक जनादेश, स्थिर सरकार की याद क्यों दिला रहे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि निर्णायक जनादेश के साथ स्थिर सरकार की वजह से सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे सुधार दशकों से नहीं हो पाए थे क्योंकि स्थिर सरकार नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ताजपोशी से पहले के वर्षों की याद दिलाते हुए कहा कि 2014 से पहले तीन दशकों में सरकारें अस्थिर थीं और इसलिए बहुत कुछ करने में असमर्थ थीं। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार के कारण पिछले नौ वर्षों में क्षेत्रों में कई सुधार किए जा सके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार को निर्णायक मैनडेट मिला। पीएम ने कहा, 'इस स्थिरता के कारण पिछले नौ वर्षों में कई सुधारों को लाया गया। ये सुधार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, वित्तीय क्षेत्र, बैंकों, डिजिटलाइजेशन, कल्याण, समावेशन और सामाजिक क्षेत्र से संबंधित हैं। इसी स्थिरता ने एक मजबूत नींव डाली और विकास किया है। भारत द्वारा की गई तेजी से और निरंतर प्रगति ने दुनिया भर में स्वाभाविक रूप से रुचि पैदा की और कई देश हमारी विकास की कहानी को बहुत बारीकी से देख रहे हैं।'

ताज़ा ख़बरें

उनकी यह टिप्पणी इसलिए अहम है कि पीएम मोदी ने पिछले जिन तीन दशकों की बात की उनमें अधिकतर गठबंधन सरकारें रही थीं और कई बार कुछ सरकारें अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई थीं। इसमें बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार भी शामिल थी जिसमें एक बार अटल बिहारी वाजपेयी सरकार सिर्फ़ कुछ दिनों के लिए ही चल पाई थी। हालाँकि बाद में उसने पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया था। 

अब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' 2024 के लिए बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहा है। 28-दलों का विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ एक सामान्य उम्मीदवार को उतारने की योजना बना रहा है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और जातिवाद जैसे मुद्दों पर बोला जिसको लेकर वह विपक्षी दलों पर लगातार हमला करते रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत जब 100 साल की स्वतंत्रता का जश्न मना रहा होगा तब वह एक विकसित राष्ट्र होगा और उसके पास भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी। 
नई दिल्ली में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब मार्गदर्शन के लिए भारत को देखती है।
उन्होंने कहा, 'हमारे शब्दों और दृष्टि को दुनिया द्वारा भविष्य के लिए एक रोडमैप के रूप में देखा जाता है, न कि केवल विचारों के रूप में।' पीएम ने कहा कि दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण अब मानव केंद्रित में बदल रहा है और भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास भी विश्व कल्याण के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है।
राजनीति से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का शानदार मौक़ा है जिसे अगले हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा। लंबे समय तक भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था, अब यह एक अरब महत्वाकांक्षी मस्तिष्क और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।

चुनावी घोषणाओं के रूप में लोगों के लिए आर्थिक सहायता देने का मुद्दा उन्होंने फिर से छोड़ दिया और इसे 'रेवड़ी कल्चर' कहा। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भी इसे 'रेवड़ी संस्कृति' क़रार दिया था। उन्होंने कहा था कि गैर-जिम्मेदार वित्तीय नीतियाँ, लोकलुभावन अल्पकालिक राजनीतिक परिणाम दे सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसकी बड़ी सामाजिक आर्थिक क़ीमत चुकानी पड़ सकती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें