महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर लड़ने के लिए समझौता हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी सबसे ज्यादा 21 सीटों पर लड़ेगी। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं और शेष 10 सीटों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।
कांग्रेस ने भिवंडी और पवार ने सांगली सीट छोड़ी
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को स्थिति एकदम साफ हो गई। शिव सेना (यूबीटी) से ताल्लुक रखने वाले पहलवान चंद्रहार पाटिल महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में सांगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद संजयकाका पाटिल से होगा, जिन्हें पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।एमवीए नेताओं ने यह भी साफ कर दिया कि ठाकरे की पार्टी मुंबई की छह सीटों में से चार - उत्तर पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण और दक्षिण पूर्व सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस उत्तर और उत्तर मध्य से चुनाव लड़ेगी।
घाटे में शिंदे सेना
सीएम शिंदे को धाराशिव, नासिक, रायगढ़, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी सहित सेना की पारंपरिक रूप से लड़ी जाने वाली सीटें बीजेपी और गठबंधन सहयोगियों को देने के लिए भी मजबूर होना पड़ा है। इसके अलावा, जालना, वाशिम और रामटेक में बीजेपी ने उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक उम्मीदवार बदलने के लिए मजबूर किया। कुल मिलाकर एमवीए में जहां उद्धव ठाकरे की पार्टी फायदे में है, वहीं एनडीए गठबंधन में भाजपा के मुकाबले उसके बाकी सहयोगी दल घाटे में हैं।
अपनी राय बतायें