loader
योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे की विपक्ष ने धज्जियां उड़ा दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र और झारखंड में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का अभियान तेज कर दिया है। इस नारे के खिलाफ सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी मुखर है। योगी का नारा सामने आने के बाद सपा लगातार नए नारे गढ़ रही है। कांग्रेस और बसपा ने भी योगी के नारे के जवाब में अपना नारा गढ़ा। महाराष्ट्र में तो खैर शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने खुलकर इस नारे का विरोध किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार 12 नवंबर को भी इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला और इस नारे को इतिहास का सबसे नकारात्मक नारा बताया। यादव ने कहा कि यह 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश नीति जैसा भयानक है।

Opposition defies Yogi Adityanath's bantoge toh katoge slogan - Satya Hindi
कानपुर के एक मंदिर में लगाया गया होर्डिंग
अखिलेश ने कहा- “विभाजन (बंटोगे) का मतलब क्या है? यह वही चीज़ है जिसे वे इन नारों के साथ प्रचारित कर रहे हैं। वे अंग्रेजों के समान ही विचार और शब्द रखते हैं, जिन्होंने इस देश को विभाजित किया था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा- “भाजपा के लोग भय और आतंक के व्यापारी हैं, नकारात्मकता से भरे हुए हैं। इसीलिए वे विकास की बात नहीं करते। वे केवल विनाश पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”

ताजा ख़बरें

सपा ने मोर्चा संभाला

योगी ने यह नारा अगस्त में लगाया था। अक्टूबर में इस नारे पर आरएसएस ने मथुरा बैठक में मुहर लगाई और इसके बाद इस नारे की भाजपा में धूम मच गई। लेकिन अगले ही दिन लखनऊ में अखिलेश यादव के फोटो के साथ विशालकाय होर्डिंग सपा दफ्तर के बाहर और लखनऊ शहर में दिखाई दिए। देवरिया जिले के सपा कार्यकर्ता विजय प्रताप ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया, जिस पर लिखा था 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'।

Opposition defies Yogi Adityanath's bantoge toh katoge slogan - Satya Hindi
लखनऊ में सपा का होर्डिंग

एसपी कार्यकर्ता रणजीत सिंह का ऐसा ही होर्डिंग दिखा, जिस पर लिखा है- 'ना बटेंगे, ना कटेंगे, 2027 में नफ़रत करने वाले हटेंगे।' हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'। दरअसल 2027 में यूपी विधानसभा के चुनाव है, इसमें उसी तरफ इशारा किया गया है। इसी तरह महराजगंज जिले के एक अन्य सपा कार्यकर्ता के होर्डिंग्स में कहा गया- 'ना बटेंगे, ना कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' और 'पीडीए जुड़ेगी और जीतेगी'।

कांग्रेस का करारा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 10 नवंबर को भाजपा के दो नारों - 'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' के लिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। खड़गे ने मोदी और उनकी पार्टी पर महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान विभाजनकारी राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया। 

बंटोगे तो कटोगे (योगी)- एक हैं तो सेफ हैं (मोदी)...इससे आप का क्या अर्थ है? आप किसको काटेंगे। सच तो यह है कि आप उस समूह से हैं ना, जिसने उसी व्यक्ति की हत्या कर दी जिसने हमें आजादी दिलाई थी।


मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष, 10 नवंबर 2024 नागपुर में सोर्सः पीटीआई

खड़गे ने पूछा- "इससे उनका क्या मतलब है? आप किसे मारेंगे? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भारत को एकजुट रखने के लिए अपना बलिदान दिया। यह नारा योगी जी का है। मोदी जी कहते हैं, 'एक हैं तो सुरक्षित हैं'। मैं मुझे नहीं पता कि इनमें से कौन सा नारा काम करेगा। तथ्य यह है कि आप उस समूह से हैं जिसने उसी व्यक्ति को मार डाला जिसने हमें आजादी दी।'' 

यह भाजपा को तय करना होगा कि वह लोगों को बांटना चाहती है या एकजुट करना चाहती है।


मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष, 10 नवंबर 2024 नागपुर में सोर्सः पीटीआई

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इसे उत्तेजक भाषणों और गलत सूचना के माध्यम से ध्यान भटकाने की रणनीति के रूप में बताने के लिए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा, सत्तारूढ़ दल के नेता बेरोजगारी, कृषि संकट और गिरती कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के बजाय केवल बांटने, भड़काने और जनता को गुमराह करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

मायावती ने भी दिया नारा- बसपा प्रमुख मायावती ने सपा और भाजपा को उनके "भ्रामक" नारों के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि ये नारे लोगों का ध्यान अपनी कमियों से भटकाने के लिए बनाए गए हैं। मायावती ने अपना नारा दिया- "बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे।"

महाराष्ट्र में बेचैनी क्यों

भाजपा में योगी के नारे से दूरी बनाने की कोशिश की गई और फिर मोदी ने नारा दिया- एक हैं तो सेफ हैं। इस नारे के आधार पर भाजपा ने सोमवार को देश के कई अखबारों में मोदी के नारे का विज्ञापन छपवाया। कहा जा रहा है कि योगी के नारे की बजाय भाजपा का यही नारा है- एक हैं तो सेफ हैं। लेकिन महाराष्ट्र में योगी के नारे के पोस्टर लगने के बाद महायुति के दो घटकों शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट ने इस पर खुद को असहज पाया।
राजनीति से और खबरें

महायुति में भाजपा के सहयोगी अजित पवार ने खुले तौर पर इस नारे का विरोध करते हुए कहा है कि यह महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं आएगा। महाराष्ट्र शिवाजी महाराज, साहू जी महाराज, फुले महाराज की धरती है। यहां पर लोगों को बांटने वाले नारे नहीं चलेंगे। अजित पवार ने कहा- “मैंने यह कई बार कहा है। ये महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। यह यूपी, झारखंड या कुछ अन्य जगहों पर काम कर सकता है। यहां नहीं।” इसी तरह शिवसेना शिंदे गुट ने भी इस नारे से दूरी बना ली।

विपक्ष के अलावा लोगों ने सोशल मीडिया पर योगी के नारे का खूब मीम बनाया और मजाक उड़ाया, हालांकि इस नारे का समर्थन करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। मसलन सोशल मीडिया पर यह पोस्ट और मीम खूब चला- बंटोगे तो लटकोगे। दरअसल इस पोस्टर में लोगों को यात्रा करते समय ट्रेन में लटके दिखाया गया गया। पिछले दिनों ट्रेन से लटककर यात्रा करने के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। दिवाली और छठ पर ट्रेनों में  भारी भीड़ थी और सैकड़ों लोग ट्रेनों पर लटकर कर लंबी दूरी की यात्राएं कर रहे थे। जबकि देश में तेजस और वंदे भारत जैसी महंगे टिकट वाली ट्रेनें चलाई जा रही है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें