गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा की प्रतीक है। मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 1, 2022
यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुशी नगर में हमला किया गया। कुशीनगर में 3 मार्च को मतदान होगा। लेकिन उससे पहले इस तरह की घटना हो गई। इसका चुनाव पर असर पड़ना तय है। इस हमले में स्वामी के समर्थक और सपा कार्यकर्ता बड़ी तादाद में जख्मी हो गए। घटना के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य धरने पर बैठ गए हैं। उनकी बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने आरोप लगाया है कि दंगा मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली बीजेपी ने मेरे पिता पर हमला कराया है।
कुशीनगर और फाजिलपुर के बीच खलवा पट्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो निकल रहा था। उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने रोड शो पर हमला कर दिया। हमले का आरोप बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर लगाया गया है।
इस हमले की सूचना जैसे ही उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य को मिली तो वो भी घटनास्थल पर जा पहुंचीं। उन्होंने इस हमले में बीजेपी का हाथ बताया। हमारे कार्यकर्ताओं को मारा गया। कितनों के सिर फट गए। जो पार्टी दंगा मुक्त प्रदेश का दावा करती थी, वो उसकी असलियत सामने आ गई। लेकिन जनता जरूर इस हमले का बदला लेगी।
कुशीनगर के फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, लाठी-डंडों, पत्थरों से हमला..
— ꕶʜɪᴠA★ʏᴏᴜᴛʜᵖᵒʷᵉʳ (@SPyouthPOWER) March 1, 2022
संघमित्रा मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी पर हमले का लगाया आरोप,
भाजपा के लोगों को भाजपा की ही सासंद संघमित्रा मौर्य ने बताया "हुड़दंगी..और गुंडे.. 03मार्च को फाजिलनगर की जनता इन गुंडो को सबक सिखाएगीsp pic.twitter.com/EcHV6N2XOS
स्वामी प्रसाद पहले बीजेपी में थे और मंत्री थे। लेकिन चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले उन्होंने बगावत कर दी। उनके बगावत करते ही बीजेपी के कई ओबीसी विधायकों और दो मंत्रियों ने बीजेपी छोड़ दी।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने से यूपी की ओबीसी राजनीति प्रभावित हो गई। उसने सारे समीकरण बिगाड़ दिए। बीजेपी को कई टिकट काटने पड़े, प्रत्याशी बदलने पड़े। बहुत सारे लोगों ने बीजेपी छोड़ी लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी की नजरों में खटक रहे हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें