बता दें कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी से भारी सीटें लेकर केंद्र में सरकार बनाई थी। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भी उसे प्रचंड बहुमत मिला था। हालांकि विभिन्न चुनाव सर्वे और स्वतंत्र पत्रकारों के आकलन से जो तस्वीर उभर रही है, वो प्रधानमंत्री के दावे से उलट है।
मोदी ने कहा - 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला। अब योगी सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके। मोदी ने कहा कि जनधन खाते खुलने से गरीबों-किसानों को मदद मिली। योजनाओं का पैसा अब सीधे खाते में आता है। मुद्रा योजना आर्थिक मददगार बन गई है। रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी लोन मिल रहा है। ये सारी उपलब्धियां आपकी सरकार की देन है। इसलिए चौका तो लगेगा ही।
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार घोर परिवारवादियों की हार तय है। इन लोगों ने ही जनता को उकसाया था, ये बीजेपी की वैक्सीन है, मत लगवाओ। लेकिन वैक्सीन लगवाने का नतीजा यह है कि देश अब कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हो गया है।
अपनी राय बतायें