आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं के साथ जन चौपाल कार्यक्रम में यूपी की मनोदशा उजागर की है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 7, 2022
यूपी की जनता ने नकली समाजवादियों, गुंडों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, भाई-भतीजावादियों और तुष्टीकरण को नकार दिया है। #यूपी_में_मोदी_योगी pic.twitter.com/8UuENBvE9i
राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी मनीषा अहलावत के चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी नीतियों के विषय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हैं बिजनौर में धूप खिली हुई है पीएम साहब रैली छोड़कर भाग रहे हैं बीजेपी हार रही है pic.twitter.com/ceDQFd8yNA
— Yogender Ahlawat (@YogenderAhlawa7) February 7, 2022
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं के साथ जन चौपाल कार्यक्रम में यूपी की मनोदशा उजागर की है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 7, 2022
यूपी की जनता ने नकली समाजवादियों, गुंडों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, भाई-भतीजावादियों और तुष्टीकरण को नकार दिया है। #यूपी_में_मोदी_योगी pic.twitter.com/8UuENBvE9i
उन्होंने कहा - गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। बिजनौर से मुरादाबाद तक के 4 लेन हाइवे पर भी तेजी से काम हो रहा है। इससे पूरा जिला आसपास के सभी प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा।मोदी ने संबोधन की शुरुआत मशहूर कवि और बिजनौर इलाके के रहने वाले दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए की। मोदी ने कहा - मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा। मोदी ने कहा -
“
यहां आते-आते कई नदियां सूख जाती हैं। मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनौर के लिए वर्चुअल रैली में
दरअसल, प्रधानमंत्री का यह कटाक्ष राज्य के सपा कार्यकाल का दौर और अखिलेश यादव पर था। मोदी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में विकास का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों और उनके करीबियों में ठहरा हुआ था। इसके बाद मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मौजूदा कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और यूपी में विकास का चौतरफा दावा कर दिया।
अपनी राय बतायें