एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान सोमवार रात तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 15 मिनट दिए और सरकारी न्यूज एजेंसी पीआईबी ने इसका बाकायदा फोटो भी जारी किया। हालांकि येदियुरप्पा वही वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद से हटाया था और बसवराज बोम्मई को बैठाया था। येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं।
कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी चुनावी प्रक्रिया अगले 4 महीनों में शुरू हो जाएगी। हालांकि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नौ राज्यों के लिए चुनावी रणनीति पर बातचीत हो रही है। वो पार्टी के एजेंडे में भी शामिल है। लेकिन कर्नाटक पर पार्टी नेतृत्व की ज्यादा नजर है। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के अलावा मुख्यमंत्री बोम्मई और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने भी कर्नाटक के बीजेपी प्रभारी महासचिव अरुण सिंह से मुलाकात की।
येदियुरप्पा की पीएम मोदी के साथ मुलाकात ने कर्नाटक के चार बार के मुख्यमंत्री के लिए किस्मत बदलने की अटकलों को फिर हवा दे दी है।
मुख्यमंत्री पद पर बोम्मई का कार्यकाल पिछले साल कमजोर दिखा था। विपक्ष ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और PayCM अभियान शुरू किया था। लेकिन उस समय बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किसी भी बदलाव से इनकार कर दिया और साफ कर दिया कि कर्नाटक चुनाव बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
अपनी राय बतायें