loader

बीएसपी किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी: मायावती 

बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को साफ़ कर दिया कि वो विपक्षी एकता की किसी भी कोशिश में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2023 में होने वाले कुछ राज्यों के चुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

मायावती का आज रविवार को जन्मदिन है जिसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौक़े पर मायावती को बधाई देने पार्टी कार्यकर्ता जमा हुए थे। मायावती ने मीडिया से बातचीत भी की।

ताज़ा ख़बरें

बीएसपी प्रमुख ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। मायावती आज 67 साल की हो गईं। बीएसपी ने हाल के चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 2019 का लोकसभा चुनाव बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था। अब जबकि उनके पूर्व सहयोगी समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेता अगले राष्ट्रीय चुनावों से पहले बीजेपी  के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, मायावती ने सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना के बावजूद विपक्षी एकता से दूरी बनाए रखी है।

रविवार को मीडिया से बातचीत में मायावती ने कहा कि बीएसपी आगामी राज्य के चुनावों या 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। आने वाले महीनों में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, बीएसपी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

उत्तराखंड के जोशीमठ शहर के डूबने के संदर्भ में उन्होंने कहा- बीजेपी  सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं एक सवाल पर बीएसपी प्रमुख ने कहा- केंद्रीय जाँच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया गया है।
राजनीति से और ख़बरें

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा- 1984 के बाद से बैलेट पेपर के मुक़ाबले ईवीएम के इस्तेमाल के साथ ही पार्टी का मतदान प्रतिशत नीचे चला गया है। विभिन्न देशों में ईवीएम को वापस ले लिया जा चुका है और मतपत्रों का उपयोग किया जा रहा है। मैंने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर के इस्तेमाल का आग्रह किया है। बाक़ी राजनीतिक दलों ने भी मतदान में ईवीएम के इस्तेमाल पर संदेह जताया है।

उन्होंने कांग्रेस और अखिलेश यादव की सपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा ओबीसी, एससी/एसटी के लिए आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को भी धोखा दिया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें