कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों ने सोमवार को संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। दोनों पार्टियाँ तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला में चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख में अपने उम्मीदवार उतारेगी। एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, 'इंडिया ब्लॉक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और संसद में उनका सही प्रतिनिधित्व करने में मदद करने के लिए चुनाव लड़ेगा।'
LIVE: Press briefing by National Alliance Committee in New Delhi. https://t.co/o38XOid8jO
— Congress (@INCIndia) April 8, 2024
कांग्रेस और एनसी नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सीट-बंटवारे समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे।
अपनी राय बतायें