loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

जीत

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने कहा- I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग पर बात 5 राज्यों के चुनाव के बाद

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया में तमाम अटकलबाजियां थीं। लेकिन बुधवार 25 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एएनआई से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर पांच राज्यों के चुनाव के बाद बातचीत होगी। खड़गे के इस बयान से साफ हो गया कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ही सीट शेयरिंग करने वाले हैं। पांच राज्यों में नवंबर में होने वाले चुनाव में कोई सीट शेयरिंग नहीं होगी। हालांकि चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने एमपी और राजस्थान में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। 
एनएनआई ने खड़गे से बातचीत के वीडियो जारी किए हैं। एएनआई के रिपोर्टर ने उनसे कलबुर्गी (कर्नाटक) में ये बातचीत की है। एएनआई के मुताबिक इंडिया अलायंस सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "हम इसे देखेंगे। पहले 5 राज्यों के चुनाव होने दीजिए...।"
ताजा ख़बरें
यह पूछे जाने पर कि क्या 5 राज्यों के चुनाव 2024 के आम चुनावों का सेमीफाइनल होंगे, खड़गे ने कहा- "नहीं, ऐसा नहीं है। हर राज्य के अलग-अलग चुनावी मुद्दे हैं, उन्हीं के हिसाब से वोटिंग होती है। हर चुनाव अलग होता है...पीएम मोदी हर चुनाव में खुद को चुनने के लिए कहते हैं - नगर निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव...क्या वह खुद सीएम बनने जा रहे हैं? इसलिए, लोग स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं, जिन्होंने उनके लिए काम किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया"
खड़गे ने एएनआई से कहा- ''पांच राज्यों में चुनाव का काम अच्छा चल रहा है...हमें पूरा भरोसा है कि हम पांचों राज्यों में जीत हासिल करेंगे...बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से नाराज हैं । बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी...अशोक गहलोत और भूपेश बघेल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं। वहां कोई मुद्दा नहीं है। एमपी में शिवराज सिंह चौहान के कारण समस्याएं हैं। लोग उनके खिलाफ हैं। इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम सभी पांच राज्यों में अपनी सरकार लाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।''

यहां बताना जरूरी है कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक को 53 दिन हो चुके हैं। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। लेकिन इसके बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। पर, बात सीट शेयरिंग तक नहीं पहुंची।

कम से कम दो विपक्षी दलों ने सीटों पर चर्चा में देरी के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष के एक नेता ने कहा कि “कांग्रेस आगामी चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी संख्या बढ़ेगी और तब कांग्रेस के पास अन्य घटकों की तुलना में बेहतर सौदेबाजी की ताकत हो सकती है।” हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर तुरंत बातचीत की बात कही गई थी लेकिन उसकी समय सीमा तय नहीं थी। उसके बाद त्यौहार शुरू हो गए। फिर पांच राज्यों में चुनाव घोषित हो गए। इसलिए अब पांच राज्यों में चुनाव के बाद ही बातचीत होगी।
कांग्रेस एक तरफ तो सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का इंतजार करना चाहती है लेकिन दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के लिए उसने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत शुरू की लेकिन कोई समझौता होता, अखिलेश यादव बिदक गए। सपा को लेकर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय रॉय ने बयान दे दिए। उसके बाद अखिलेश ने इन लोगों को चिरकुट नेता बताते हुए एमपी के सपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
राजनीति से और खबरें
सूत्रों का कहना है कि एक तरफ तो कांग्रेस समय ले रही है लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत भी जारी है। इंडिया उपसमिति से जुड़े गैर कांग्रेसी दल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रमुख विपक्षी नेताओं ने आंतरिक चर्चा कई दौर में की है। हमने राज्यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है: ए, बी और सी। ए श्रेणी के राज्य वे हैं जहां पहले से समझौते या गठबंधन हैं, जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, झारखंड, जम्मू-कश्मीर हैं। बी श्रेणी के राज्य वे हैं जहां कांग्रेस बिना किसी विवाद मजबूत पार्टी है। ये राज्य हैं- एमपी, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश। सी श्रेणी के राज्य शेष राज्य हैं, जहां गहन बातचीत की उम्मीद है। जिनमें दिल्ली, यूपी, पंजाब प्रमुख है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ज्यादा हिस्सा मांग रही है, यूपी में सपा ज्यादा हिस्सा मांग रही है।

 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें