भारतीय युवक कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के एक और एफआईआर बेंगलुरु में दर्ज की गई है। असम के गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज होने के बाद बीजेपी शासित दूसरे राज्य में यह दूसरी एफआईआर है। श्रीनिवास पर अब 23 अप्रैल को बेंगलुरू के एक होटल में आयोजित बैठक के दौरान कथित तौर पर चुनाव अधिकारियों को ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप है।
इससे पहले गुवाहाटी पुलिस ने युवक कांग्रेस से निष्कासित अंगकिता दत्ता की एफआईआर पर कथित उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए बी वी श्रीनिवास को 2 मई को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
गुवाहाटी में, दत्ता ने कल आरोप लगाया था कि श्रीनिवास द्वारा कोविड -19 महामारी के दौरान किए गए "सभी सामाजिक काम" "पीआर स्टंट" का हिस्सा थे।
42 साल के श्रीनिवास कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के भद्रावती के एक गैर-राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। श्रीनिवास शुरू में एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के इच्छुक थे। उन्होंने कर्नाटक की अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व किया और दक्षिण क्षेत्र की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।
अपनी राय बतायें