हालांकि जांच अभी जारी है। लेकिन शुरुआती जांच से यह साफ पता चल जाता है कि कोई अकाउंट हैक हुआ या नहीं।
यह बात महत्वूर्ण है कि केंद्र सरकार के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि फोन टैप के आरोपों की जांच में क्या प्रगति हुई है। उसने सिर्फ प्रियंका गांधी के बच्चों के बारे में ही जानकारी दी।
सुबह कुछ और, शाम को कुछ और
यह जांच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) करेगी। मंगलवार को प्रियंका ने अपने बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया था।
पत्रकारों ने फोन टैपिंग के आरोपों पर सवाल पूछा था।
“
फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जा रहे हैं।
लेकिन अब सरकार ने देर शाम को ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है।
अपनी राय बतायें