सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से भी सहमति ले ली है। उन्होंने कहा, ''शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी चर्चा हो चुकी है।'' समझा जाता है कि इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम में कांग्रेस की बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी की भूमिका है। उन्होंने हाल ही में सभी दलों के प्रमुखों से अलग-अलग बात की थी।
“
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जब अपने नेता की महत्वाकांक्षाएं जगजाहिर कर दीं तो कांग्रेस ने उसे मानने में देर नहीं लगाई। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सोनिया और राहुल हर कीमत पर इंडिया गठबंधन को बचाने में जुटे हुए हैं। विपक्ष के किसी अन्य नेता ने संयोजक पर दावेदारी भी नहीं की। यह दावेदारी शुरू से जेडीयू ही कर रही थी। जिसे अब कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि सीट शेयरिंग अभी भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जिसे हल करने में कांग्रेस की ही मुख्य भूमिका होने जा रही है।
नई दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई गठबंधन की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरें अचानक सामने आने लगीं। इसी दौरान नीतीश और तेजस्वी के मतभेद की खबरें भी फैलीं। इन अटकलों में कहा गया था कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया जाना था, लेकिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ा दिया, जिससे जेडीयू प्रमुख नाराज हो गए। नीतीश के अलावा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मुलाकात के बाद खुश नहीं दिखे।
चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने भाग लिया था। संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई। तीसरी बैठक में भी 28 दलों के नेता जुटे थे। उसके बाद से चौथी बैठक तक इंडिया गठबंधन के टूटने की खबरें आती रहीं लेकिन कोई दल इंडिया से बाहर नहीं गया। चौथी बैठक के बाद फिर खबरें उड़ीं लेकिन अब बुधवार को होने वाली बैठक की घोषणा के बाद वो अटकलें भी शांत हो गई हैं।
देश में 18वीं लोकसभा के सांसदों के लिए चुनाव अप्रैल और मई 2024 के बीच संभावित है। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होने वाला है। पिछला आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुआ था। चुनावों के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केंद्र में सरकार बनाई थी, और नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बने।
अपनी राय बतायें