loader

गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफ़ा

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है। आजाद ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और साथ ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य का पद भी छोड़ दिया था। 

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव और 7 सितंबर से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ने का यह फैसला पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। 

गुलाम नबी आजाद के इस कदम से यह माना जा सकता है कि कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि आजाद निर्विवाद रूप से जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सबसे बड़े चेहरे रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें
यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी होगा कि गुलाम नबी आजाद ही वह नेता हैं जिनकी कयादत में कुछ साल पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों की मांग की गई थी। आजाद कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 के प्रमुख चेहरे हैं।

Ghulam Nabi Azad quits Congress - Satya Hindi

वरिष्ठ नेता हैं आजाद 

गुलाम नबी आजाद चार प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं और 7 साल तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। गुलाम नबी आजाद कई सालों तक कांग्रेस में फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे हैं और कई राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी रहे हैं। उन्होंने पार्टी को कई राज्यों में जीत भी दिलाई है। 

नेतृत्व संग खटपट 

पार्टी ने इस बार उन्हें राज्यसभा चुनाव में भी उम्मीदवार नहीं बनाया था। गुलाम नबी आज़ाद को जब पद्मभूषण मिला था तो उस वक्त कांग्रेस के कई नेताओं ने इसका खुले मन से स्वागत नहीं किया था और केंद्रीय नेतृत्व ने भी उन्हें इसके लिए बधाई नहीं दी थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में गुलाम नबी आज़ाद की तारीफ किए जाने के बाद भी कांग्रेस के भीतर आज़ाद को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं सुनाई दी थी।

आजाद ने कई बार कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जताई थी। बीते साल दिसंबर में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी सुझावों को स्वीकारने को तैयार नहीं दिखती और वरिष्ठ नेताओं की ओर से दी गई सलाहों को अपराध या विद्रोह के रूप में देखती है। उनका इशारा राहुल व प्रियंका गांधी की ओर था।

लगातार पार्टी छोड़ रहे नेता 

तमाम बड़े नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। बीते कुछ महीनों की बात करें तो हरियाणा में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़, गुजरात में कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार और आरपीएन सिंह पार्टी से किनारा कर चुके हैं।

राजनीति से और खबरें

2024 का चुनाव

साल 2014 से कांग्रेस लगातार चुनावी हार का सामना कर रही है और उसके लिए चुनावी हार का यह अंधकार कब खत्म होगा, यह कोई नहीं जानता। पार्टी केवल 2 राज्यों में अपने दम पर सत्ता में है और 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते उसे विपक्षी दलों को एकजुट कर एक मंच पर लाना चाहिए लेकिन वह अपना घर ही नहीं संभाल पा रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें