loader

हरियाणा में कांग्रेस मजबूत, हमें AAP से या किसी से गठबंधन की जरूरत नहींः शैलजा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूत है और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में पीटीआई के मुख्यालय में पीटीआई संपादकों के साथ बातचीत में, लोकसभा सांसद और पार्टी के प्रमुख दलित चेहरे शैलजा ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना को भी खारिज कर दिया, और दावा किया कि कांग्रेस 90 सदस्यीय सदन में "शानदार बहुमत" हासिल करेगी।

शैलजा ने यह भी कहा कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा में अपनी जमीन खो दी है क्योंकि वह टूट रही है और आगामी चुनावों में उसके पास कोई मौका नहीं है। शैलजा ने कहा-  "जेजेपी ने जमीन खो दी है। इस बार आपको जेजेपी के लिए ज्यादा टिकटार्थी नहीं मिलेंगे। पिछली बार भी, जीतने वाले अधिकांश उम्मीदवार कांग्रेस से थे। अब यह पहले से ही टूट रहा है। उनके अधिकांश विधायक पहले ही उन्हें छोड़ चुके हैं। एआईसीसी महासचिव और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख ने कहा, ''मुझे इस चुनाव में जेजेपी के लिए ज्यादा संभावना नहीं दिख रही है।''

ताजा ख़बरें
उन्होंने इनेलो-बसपा गठबंधन को भी खारिज कर दिया और बताया कि दोनों पार्टियां राज्य में बहुत कुछ खो चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे हमारे वोट काटेंगे। लोकसभा चुनाव में इनेलो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बसपा ने भी काफी जमीन खो दी है। इसलिए, उन्होंने अपना गठबंधन बनाया होगा। लेकिन जब नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे कि यह गठबंधन भी खराब हो जाएगा।''

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की हरियाणा में अपने सहयोगी दल आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने की संभावना है, शैलजा ने कहा, ''हम (राष्ट्रीय स्तर पर) भागीदार हैं, लेकिन अगर आपको याद हो, तो यह निर्णय लिया गया था कि हर राज्य, वे (साझेदार) स्वयं निर्णय ले सकते हैं। AAP ने पहले ही यह कह दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि कांग्रेस अपने आप में मजबूत है और हम अपने दम पर लड़ेंगे।''
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का भरोसा जताते हुए शैलजा ने दावा किया कि राज्य की जनता भाजपा के ''पूरी तरह से खिलाफ'' है। जब उनसे कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, "हम 90 सीटों पर लड़ रहे हैं और हमारे लिए हर सीट महत्वपूर्ण है। हम जितना संभव हो उतना ऊपर जा सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के 10 साल के कार्यकाल के बाद लोग निश्चित रूप से बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हरियाणा भर में भाजपा को जमीनी स्तर पर ज्यादा समर्थन नहीं मिला। मुझे व्यक्तिगत बातें करना पसंद नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके मुख्यमंत्री के पास राजनीतिक अनुभव था, इसलिए यह भी उनके खिलाफ गया।" शैलजा ने कहा, "यहां तक ​​कि उनकी पार्टी (भाजपा) के भीतर भी बहुत खींचतान और दबाव था, पूरी तरह से अलगाव हो गया है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।"

राजनीति से और खबरें
एक सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा कि महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ अन्याय हुआ है। यह अन्याय सिर्फ पेरिस ओलंपिक में ही नहीं हुआ। ये लोग (सभी महिला पहलवान) जब दिल्ली में आंदोलन चला रहे थे तो भी उनके साथ सरकार ने अन्याय किया। हरियाणा के लोग इसे माफ नहीं कर सकते। इसी तरह किसानों का मुद्दा है। सरकार खुद अपने किये वादे पूरे नहीं कर पा रही है। एमएसपी देने में सरकार का क्या नुकसान है। बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस भाजपा को सत्ता से हटाकर 10 साल तक विपक्ष में रहने के बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें