कांग्रेस नेता ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने इतनी महंगाई नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान का आम नागरिक बहुत दर्द सह रहा है। जब विपक्ष इन बातों को संसद में उठाना चाहता है तो मोदी सरकार विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती। चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे चीन के आक्रमण का मुद्दा हो, महंगाई की बात करना चाहें, हम नहीं कर सकते। संसद में नहीं कर सकते।'
LIVE: #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली | रामलीला मैदान, दिल्ली https://t.co/7Ut1zx0mgW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
राहुल ने जनसभा में कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि पिछले 8 सालों में हिंदुस्तान के गरीब, किसान और छोटे दुकानदार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या फायदा दिया? राहुल ने सीधे तौर पर कहा कि डर और नफरत का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'आप बाकी उद्योगपतियों से भी पूछ लो वो कहेंगे उनको कोई फायदा नहीं मिल रहा है। मीडिया देश के लोगों को डराती है। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।'
उन्होंने कहा, 'ये किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे, किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाएंगे। कहा गया कि ये 3 काले कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़कों पर क्यों खड़ा है। ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे। ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी।'
“
10 साल में हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लेकिन नरेंद्र मोदी ने आठ साल में 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया।
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी राहुल ने महंगाई पर हल्ला बोल रैली में बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत है कि विपक्ष के सामने कोई रास्ता ही नहीं। उन्होंने आगे कहा, 'संसद में हम बोल नहीं सकते इसलिए जनता के बीच जाकर देश की सच्चाई बताने का सिर्फ़ एक रास्ता है। जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बात करना चाहता है, चाहे कोई भी विपक्षी पार्टी हो, एक्टिविस्ट हो, एनजीओ का कोई शख्स हो। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सबके सब लगा दिए जाते हैं।'
उन्होंने खुद से की गई ईडी की पूछताछ को लेकर बात भी रखी। राहुल ने कहा, 'मैंने ईडी में 55 घंटे बिताए। मगर मोदी को एक बात बताना चाहता हूँ कि मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूँ। कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारा जो संविधान है, जो इस देश की आत्मा है आज इसकी रक्षा करना, इसे बचाने को काम हर हिंदुस्तानी नागरिक को करना पड़ेगा।'
राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
प्रजा महंगाई से त्रस्त
आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सतर्क किया गया है।
पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा और मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी है जो रैली के कारण बंद रहेंगे।
इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि रामलीला मैदान में इंटरनेट सेवाएँ बंद हो गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है और पूछा है कि यह संयोग है या प्रयोग?
रामलीला मैदान में इंटर्नेट सेवाएँ बंद हो जाना संयोग है या प्रयोग है, @AmitShah जी? #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 4, 2022
Huge crowds at the RamLila Maidan for the @INCIndia #MehengaiParHallaBol rally pic.twitter.com/K7U0hBPukY
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 4, 2022
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ पार्टी का आंदोलन रैली से नहीं रुकेगा। कांग्रेस 7 सितंबर से 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू करेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू होने वाली यात्रा में पार्टी के सांसदों समेत कई कांग्रेसी सदस्य हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इन सभी चीजों से परेशान नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार का एकमात्र एजेंडा विधायकों को खरीदना है।
इससे पहले कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वृद्धि के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस नेताओं ने सभी काले कपड़े पहने विरोध में भाग लिया।
अपनी राय बतायें