कांग्रेस में 21 अगस्त से पार्टी का नया अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया शुरू होनी है। लेकिन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वह इस पद पर फिर से चुने जाने के लिए तैयार हैं। पार्टी के रणनीतिकारों और वरिष्ठ नेताओं को डर है कि ऐसे में अध्यक्ष के चुनाव को आगे बढ़ाना पड़ सकता है।
बताना होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के गुट G-23 की ओर से यह मांग उठाई गई थी कि पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने चाहिए और नए अध्यक्ष का चुनाव भी होना चाहिए। उसके बाद कांग्रेस ने एलान किया था कि 20 सितंबर 2022 तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और इसकी प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
सोनिया को भेजा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए 10 अगस्त को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा था और कहा था कि 9,100 मतदाता पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार हैं। इस प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की तारीख 21 अगस्त से शुरू की जा सकती है और 28 अगस्त तक नामांकन भरे जा सकते हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक अभी तक सोनिया गांधी ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी राहुल गांधी को इस बात के लिए तैयार कर रही हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दें। सोनिया गांधी की उम्र 75 साल हो चुकी है और वह 1998 से 2017 तक लगातार कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रही हैं।
भारत जोड़ो यात्रा
पार्टी के एक रणनीतिकार ने द हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राहुल गांधी ने अपने करीबियों से कहा है कि वह ऑफिस वाला काम नहीं चाहते और लोगों के बीच में जाना चाहते हैं। उन्होंने द हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकलने वाली यात्रा के पूरे रूट को कवर करना चाहते हैं।
बता दें कि कांग्रेस 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाली है और इसे लेकर कांग्रेस के केंद्रीय से लेकर तमाम राज्यों के संगठनों के पदाधिकारियों की इन दिनों लगातार बैठकर चल रही है।
कांग्रेस के भी तमाम वरिष्ठ नेता और फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर फिर से लौटें। लेकिन यह राहुल गांधी पर ही निर्भर करता है कि वह इस पद पर लौटना चाहते हैं नहीं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अखबार को बताया कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर आने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो प्रियंका गांधी वाड्रा एक विकल्प हो सकती हैं लेकिन प्रियंका ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि वह वही करेंगी जो राहुल गांधी उनसे करने के लिए कहेंगे।
2024 का चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द करना होगा जिससे पार्टी अगले आम चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतर सके। देखना होगा कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरते हैं या नहीं।
अपनी राय बतायें