जयराम रमेश ने कहा, 'कुछ आज ख़बर निकल रही है कि कुछ वरिष्ठ नेता आज नहीं आ रहे हैं, पर कल आएँगे। मैं इसका पूरा खंडन करना चाहता हूँ। 26 पार्टियों की बैठक की शुरुआत कल सुबह 11 बजे ही होने वाली है। आज रात को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भोज दिया है। लेकिन बैठक औपचारिक तरीक़े से कल 11 बजे शुरू होगी।' उन्होंने आगे कहा कि कल शाम चार बजे सभी 26 दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनकी यह सफाई इसलिए आई है कि शरद पवार को लेकर ख़बर सामने आई कि वह आज नहीं, बल्कि कल बैठक में जाएँगे और इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे।
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 'पीएम और बीजेपी हैरान हैं। विपक्ष की पटना बैठक के बाद पीएम को अचानक एनडीए का ख्याल आया। एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।'
26 पार्टियों की बैठक कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
— Congress (@INCIndia) July 17, 2023
पटना में जिस बैठक की शुरुआत हुई थी, बेंगलुरु में इसे और आगे ले जाया जाएगा।
कल 26 पार्टियों के नेता प्रेस को संबोधित करेंगे और बताएंगे कि हमारा अगला कदम क्या होगा।
: @Jairam_Ramesh जी, महासचिव (संचार) pic.twitter.com/deci7KT3pi
विपक्षी दलों के एकजुट होने की योजना के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने भी 18 जुलाई को एक बैठक बुलाई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान सहित कई नए सहयोगी और कुछ पूर्व सहयोगी एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सत्तारूढ़ दल सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं से संपर्क किया है।
बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र सिंह कुशवाहा और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इनके अलावा भी कई दलों को उस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।
अपनी राय बतायें