कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को तिरुवनंतपुरम के नवाइकुलम से शुरू हुई और शाम को पल्लीमुक्कू जंक्शन के कोल्लम पहुंचेगी। सुबह राहुल गांधी ने केरल के शिवगिरी मठ में समाज सुधारक नारायण गुरु को श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को यह यात्रा तिरुवनंतपुरम के कन्यापुरम से शुरू होकर कल्लम्बलम पर खत्म हुई थी और इससे पहले यह तिरुवनंतपुरम में ही वेल्लयानी जंक्शन से शुरू होकर कज़हाकूट्टम पहुंची थी। कांग्रेस ने कहा है कि यात्रा में शामिल लोगों और केरल के लोगों का उत्साह अदभुत है। कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जन-जन का साथ मिल रहा है और सब मिलकर देश के हालात बदलेंगे।
गुरुवार सुबह कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम से यह पदयात्रा शुरू हुई थी और कन्याकुमारी के मुलगुमुडु से होते हुए तिरूवनंतपुरम पहुंची थी। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के तहत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगा है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, यात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है।
इस दौरान राहुल गांधी महिला एक्टिविस्ट के साथ ही सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं।
जानिए, भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कुछ अहम बातें।
कांग्रेस के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव करो या मरो की स्थिति है। लगातार चुनावी हार और कई नेताओं के धड़ाधड़ पार्टी छोड़ने के कारण पार्टी बुरी तरह पस्त हो चुकी है। ऐसे में कोई बड़ी उम्मीद नहीं दिखाई देती कि वह बीजेपी को अपने दम पर चुनौती दे सकती है। लेकिन राजनीति में असंभव कुछ नहीं होता। कांग्रेस अगर 2023 के चुनावी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करे और विपक्षी दलों के साथ तालमेल बनाते हुए एक मजबूत फ्रंट बनाए तो वह 2024 के चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटा भी सकती है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें