loader

राजनीति: गुरु रविदास जयंती के हवाले से पंजाब चुनाव की तारीख़ बदलने की माँग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ज़बरदस्त राजनीतिक दांव चल दिया है। चन्नी ने भारत के चुनाव आयोग से गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव को छह दिनों के लिए स्थगित करने का आग्रह किया है। 

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशीलचंद्रा को लिखे पत्र में चन्नी ने लिखा है कि यह उनके संज्ञान में लाया गया था कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधि, जो राज्य की आबादी का लगभग 32 फीसदी हैं, गुरु रविदास की जयंती मनाएंगे।

ताजा ख़बरें

चन्नी ने लिखा, “इस अवसर पर राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोगों (लगभग 20 लाख) के उत्तर प्रदेश के बनारस (वाराणसी) जाने की उम्मीद है।” 13 जनवरी को लिखे इस पत्र में उन्होंने कहा, 14 फरवरी को राज्य में मतदान है, ऐसे में इस समुदाय के तमाम लोग राज्य विधानसभा के लिए वोट नहीं कर पाएंगे, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है।

उन्होंने अनुरोध किया है कि मतदान की तारीख को इस तरह से बढ़ाया जाए कि राज्य के लोग 10 फरवरी से 16 फरवरी तक बनारस जा सकें और विधानसभा चुनाव में भी भाग ले सकें। चन्नी ने कहा, “यह उचित होगा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कम से कम छह दिनों के लिए स्थगित किया जाए, जिससे लगभग 20 लाख लोग राज्य विधानसभा के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें।

Channi's political bets: Demand to change the date of election, reference to Guru Ravidas Jayanti - Satya Hindi

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने भी चुनाव आयोग से 14 फरवरी से 20 फरवरी के बीच चुनाव कराने को कहा था।

अगर चुनाव आयोग चन्नी के सुझाव नहीं मानता है तो कांग्रेस इसे पंजाब में बीजेपी के खिलाफ बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी। चन्नी के इस दांव से अकाली दल और राज्य बीजेपी भी पसोपेश में पड़ गई है। वे चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर सकते। पंजाब में संत रविदास का बहुत ही ज्यादा महत्व है। वहां उनकी जयंती को बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। राज्य में तमाम स्थानों पर झांकियां और मेले आयोजित किए जाते हैं। संत रविदास की तमाम वाणियां गुरु ग्रंथ साहब में समाहित हैं। उन्हें बड़े आदर के साथ पढ़ा जाता है।   

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें