कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वालों में ताज़ा नाम हैं बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा। उन्होंने राहुल की आलोचना करते हुए कहा है कि उनमें 'व्यवस्थित गंभीरता नहीं है', जिम्मेदारी के बिना सत्ता हासिल करना चाहते हैं और 'राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं'। एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में सरमा ने राहुल गांधी पर एक राजनेता के रूप में अ-गंभीर होने, एक सामंती मानसिकता वाले की तरह व्यवहार करने और अहंकारी होने का आरोप लगाया।
कुछ साल पहले तक कांग्रेस में ही रहे सरमा ने कहा कि राहुल गांधी कभी-कभी बीच-बीच में मीटिंग छोड़कर जॉगिंग जैसे अपने व्यायाम के लिए जा सकते हैं या अचानक अगले कमरे में जाकर आधे घंटे के बाद आ सकते हैं।
हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल पर यह हमला तब किया है जब वह 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं। माना जा रहा है कि पार्टी को इस यात्रा से संजीवनी मिलेगी। अंतर्कलह और बिखराव से जूझ रही कांग्रेस इस यात्रा से खुद के मज़बूत होने की उम्मीद में है। राहुल की इस यात्रा में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस यात्रा की तसवीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब साझा भी की जा रही हैं। और कुल मिलाकर पार्टी ख़बरों में जगह भी पा रही है।
तो क्या इसी बदलाव और पदयात्रा से कांग्रेस को मिल रही ताक़त के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता राहुल को निशाने पर ले रहे हैं? यह सवाल इसलिए कि यदि राहुल जब इतनी अहमियत नहीं रखते हैं तो फिर बीजेपी नेता उनको तवज्जों क्यों दे रहे हैं?
वैसे, हिमंत बिस्व सरमा बीजेपी के पहले नेता नहीं हैं जो राहुल को निशाने पर ले रहे हैं। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक तसवीर को साझा कर हमला किया था। उन्होंने राहुल के साथ हिजाब में एक छोटी सी बच्ची की तसवीर को साझा करते हुए लिखा था कि "जब धार्मिक आधार पर वोट का 'हिसाब' किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है।"
जब धार्मिक आधार पर वोट का “हिसाब” किया जाता है …तब वो तुष्टिकरण कहलाता है … pic.twitter.com/a5z2MD5RP3
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 20, 2022
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर संबित पात्रा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था, 'क्या बीजेपी प्रवक्ता इससे ज्यादा नीचे भी जा सकते हैं? वह एक छोटी बच्ची है और उसकी उम्र इतनी नहीं है कि वोट बैंक हो। कृपया उसे अपनी छोटी सोच से दूर रखें। जो राहुल गांधी कर रहे हैं वह एक बच्चे के प्रति एक सामान्य-सा अच्छा व्यवहार है।'
स्मृति ईरानी के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर विवेकानंद को नमन करने का राहुल का वीडियो सामने आ गया। लोगों ने स्मृति ईरानी को ख़ूब कोसा और उन्हें 'झूठा' बताया।
बीजेपी ने राहुल की टी-शर्ट को लेकर भी हमला किया था। इसने राहुल गांधी की एक तसवीर के साथ एक ब्रांडेड टी-शर्ट की तसवीर को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि महंगाई को मुद्दा बना रहे राहुल खुद महंगी टी-शर्ट पहने हुए हैं। बीजेपी ने ट्वीट में इशारों में हमला किया कि राहुल गांधी ने एक बरबेरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी जिसकी क़ीमत कथित तौर पर 41,000 रुपये से अधिक थी। उन तसवीरों के साथ बीजेपी ने ट्वीट किया, 'भारत, देखो'।
इसपर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर इशारों में हमला करते हुए कहा था कि 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
जब कांग्रेस ने खाकी हाफ पैंट और आग को लेकर एक तसवीर को ट्वीट किया था तो संबित पात्रा ने कहा था, 'जिस प्रकार से राहुल गांधी भारत जोड़ो के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, उसके बारे में आज कांग्रेस के ट्वीट की तसवीर खुलासा कर रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ट्वीट में आग जलते हुए दिखाना लोगों को आगजनी और हत्या के लिए उकसाना है।
अपनी राय बतायें