आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का कहना है कि आप बहुत पहले ही 'खत्म' हो गई थी। 8 फरवरी को तो सिर्फ नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब तो पंजाब बचाना भी मुश्किल होगा।

आम आदमी पार्टी तो उसी दिन ख़त्म हो गई थी जिस दिन इस पार्टी के लोग चार्टर्ड फ़्लाइट से चलने लगे,
— ashutosh (@ashutosh83B) February 10, 2025
Presidential suite में रहने लगे, अपने लिये शीश महल बनाने लगे, Z+ security लेने लगे, चुनाव लड़ने के लिये कहने लगे कि हरियाणा ने पानी में ज़हर मिला दिया Genocide के लिये, पत्रकारों को…
एनडीटीवी ने लिखा है कि अनुभवी पत्रकार आशुतोष दरअसल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) आंदोलन के उन नेताओं में से थे, जिन्होंने बाद में आप के नाम से एक राजनीतिक संगठन बनाने का फैसला किया। आशुतोष ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन से हार गए। बाद में आशुतोष ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 2018 में AAP छोड़ दी थी।
बीजेपी खत्म हो जायेगी जब वो हिंदुत्व छोड़ेगी, कांग्रेस कमजोर हो गई क्योंकि उसने Secularism से समझौता किया । आप ने क्रांति की नैतिकता छोड़ दी इसीलिये हार हुयी । आप चुनाव लड़ने वाली पार्टी बन गई । कुर्सी से चिपक गई । आप की पूँजी नैतिक सत्ता थी । वो गई तो सरकार भी गई । पंजाब भी…
— ashutosh (@ashutosh83B) February 10, 2025
दस वर्षों के लंबे शासन के बाद, आप को दिल्ली चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। जहां बीजेपी ने 48 सीटें हासिल कीं, वहीं आप को 22 सीटें मिलीं। उसका यह प्रदर्शन 2020 के चुनाव से बदतर है, तब आप को 62 सीटें मिली थीं। आतिशी, गोपाल राय को छोड़कर आप के सभी बड़े नेता आनी केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज हार गये। आप के लिए यह बड़ा झटका है।
अपनी राय बतायें