loader

शराबी ही निकाल सकते हैं कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट से बाहर!

कोरोना संकट से क्या साबित हुआ? इस सवाल को लेकर सभी के जवाब अलग-अलग हो सकते हैं। मसलन, यह कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार की जरूरत है। यह भी कि हमारे देश का सामाजिक ताना-बाना इतना कमजोर है कि लॉकडाउन के एक महीने के दौरान ही ग़रीबों का दाना-पानी ख़त्म हो गया। 

यह भी साबित हो गया कि हम कैसा दिखावे का जीवन जी रहे हैं जिसमें मूल सुविधाओं पर तो 15-20 फीसदी ही खर्च करते हैं और बाकी सारा पैसा हवा में उड़ जाता है। यह भी साबित होता है कि अगर हमें फुर्सत मिल जाए और करने को कुछ नहीं हो तो फिर जीना ही मुहाल हो जाए। खैर, जितने मुंह उतनी बातें लेकिन एक बात पूरे देश में साबित हो गई कि शराब और शराबियों के बिना इस देश की अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती। 

ताज़ा ख़बरें

खोलने पड़े शराब के ठेके

जी हां, यही सच है। तभी तो लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया लेकिन मंदिर नहीं खुले, रमज़ान के बावजूद मसजिद नहीं खुलीं, गुरुद्वारे नहीं खुले, स्कूल-कॉलेज नहीं खुले, स्पा और जिम नहीं खुले लेकिन शराब के ठेके खुल गए। देश के शराबियों ने 40 दिन शराब के बिना कैसे गुजारे, यह सोचकर शायद सरकार शर्मिन्दा थी और उसे शराब के ठेके तो खोलने ही पड़े। 

दिल्ली सरकार के पास पैसे ख़त्म!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यह कहते नहीं अघाते कि यहां ईमानदार सरकार है और यहां पैसे की कोई कमी नहीं है। केजरीवाल के मुताबिक़, ‘दिल्ली सरकार रोजाना दस लाख मजदूरों और मजबूरों को खाना खिलाती है। चाहे इससे दुगुने लोग आ जाएं, उन्हें भी सरकार खाना खिला सकती है क्योंकि ईमानदार सरकार जनता का पैसा जनता पर ही खर्च कर रही है।’ लेकिन गजब हाल है कि सिर्फ एक महीने में ही इस सरकार के पैसे ख़त्म हो गए। 

सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कहना पड़ा कि सरकार के पास अब कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कैसी ईमानदार सरकार है कि सारी अर्थव्यवस्था एक महीने में ही ‘टैं’ बोल गई और आख़िर शराब की दुकानें खोलनी पड़ीं ताकि टैक्स के रूप में आमदनी हो तो फिर कम से कम कर्मचारियों को सैलरी तो मिल सके।

बात सिर्फ दिल्ली की ही नहीं है। उत्तर प्रदेश में तो रामराज्य स्थापित करने वाली योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार है लेकिन वह भी शराब की दुकान खोले बिना नहीं रह पाई। यहां तक कि रेड ज़ोन में भी शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।
हरियाणा को तो जैसे मौका ही मिल गया। उसने शराब की हर बोतल पर 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सेस लगा दिया है। वैसे देश के लगभग सभी राज्यों में कमोबेश यही हालत हैं। मुंबई से तो कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतों का मातम भी मायानगरी में है लेकिन ठेके वहां भी खुल रहे हैं ताकि पीने वालों को पीने का बहाना मिल जाए...खुशी नहीं तो ग़म ही सही।

आमदनी होनी ज़रूरी

40 दिन का लॉकडाउन तो पूरा हो चुका है और अगर एक्सपर्ट्स की बातों पर यकीन कर लें तो मई के महीने में भी कोरोना कोई रहम नहीं करने वाला। ऐसी हालत में देश की अर्थव्यवस्था शून्य से भी कितनी नीचे चली जाएगी, कोई नहीं जानता। ऐसी हालत में जाहिर है कि कोरोना से निपटने के साथ ही कुछ ऐसे क़दम भी उठाने जरूरी हैं जिनसे सरकारों को कुछ आमदनी हो। 

सरकारों की आमदनी में बड़ा हिस्सा जीएसटी का है लेकिन जब बाजार बंद हों, उद्योग बंद हों और तमाम गतिविधियों पर ताला लगा हो तो फिर जीएसटी देने कौन आएगा।

सिर्फ 15 फीसदी हुआ जीएसटी का कलेक्शन 

जीएसटी आए तो केंद्र सरकार राज्यों के साथ फिफ्टी-फिफ्टी बंटवारा करे। अप्रैल महीने में तो एक लाख करोड़ में से सिर्फ 15 फीसदी जीएसटी का कलेक्शन हो पाया है। अब उसमें केंद्र क्या तो खुद नहाएगा और क्या निचोड़कर राज्यों को बांटेगा। 

पेट्रोल-डीजल की बिक्री लगभग ठप

पेट्रोल-डीजल की बिक्री राज्यों की आमदनी का एक और बड़ा जरिया है। इसीलिए इसे जीएसटी में शामिल नहीं किया गया क्योंकि इसके बिना तो राज्यों का पहिया चल ही नहीं सकता। लेकिन पेट्रोल-डीजल की बिक्री भी 10 से 15 फीसदी तक ही रह गई है। यानी वहां भी खजाना खाली है। रियल एस्टेट बिजनेस तो पहले से ही ठप था, जहां से रजिस्ट्री के रूप में राज्यों को मोटी आमदनी होती थी। लॉकडाउन के दौरान तो वहां सन्नाटा ही छा गया है।

इन हालात में, चाहे कोई कितनी ही नैतिकता का रोना रोए, सच यह है कि शराब और शराबी ही इस समय देश की नैया को पार लगाने में सक्षम नजर आ रहे हैं। गुजरात और बिहार जैसे राज्यों को तो इस तिनके का भी सहारा नहीं है।

लोगों को कंट्रोल करना ज़रूरी

अब देखना यह है कि 40 दिन से प्यासे शराबियों को कैसे कंट्रोल किया जाता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब लॉकडाउन में छूट देने का वक्त आ गया है। उनका कहना है कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार उसके लिए भी तैयार है और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। निश्चित रूप से उनका इशारा शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ की तरफ है। अब इस भीड़ को वह कैसे कंट्रोल करेंगे, यह तो वही जानें। लेकिन अगर इस भीड़ से कोरोना फैला तो फिर ज़िम्मेदारी कौन लेगा? 

विचार से और ख़बरें

थैंक्यू के हक़दार हैं शराबी!

मेरा तो यह कहने का भी जी चाहता है कि जिस तरह सारी सरकारों ने यह मान लिया है कि शराबी ही इस देश की और राज्यों की अर्थव्यवस्था को संभाल सकते हैं तो फिर शराबियों का भी आभार व्यक्त करने के लिए कुछ न कुछ तो किया ही जाना चाहिए। भले ही पुष्प वर्षा न हो, दीये न जलाए जाएं, थाली-कटोरी न बजाई जाएं, कम से कम उनके लिए एक थैंक्यू तो कहा ही जाना चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
दिलबर गोठी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें