loader

क्या आपको पता है पुराने चैंपियन खिलाड़ी आज किस हाल में हैं?

ओलंपिक का महासमर समाप्त हो चुका है। भारत ने 4 कांस्य, दो रजत और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपनी झोली में भरे हैं। समापन से ठीक पहले नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका जो सीधा सोने पर लगा। सोना अपने नाम करते ही नीरज चोपड़ा अमर हो गए। वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, नेताओं से लेकर फ़िल्मी सितारों तक हर कोई उन पर न्यौछावर हो रहा है। 

13 करोड़ की नक़द धनराशि 

ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए पहला स्वर्ण हासिल करते हुए नीरज ना सिर्फ़ अमर हुए बल्कि अमीर भी हो गए। पदक जीतने के दो घंटे के भीतर ही उन्हें राज्य, केंद्र सरकार और विभिन्न समूहों की तरफ़ से लगभग 13 करोड़ की नक़द धनराशि दिए जाने की घोषणा कर दी गयी और सिर्फ नीरज ही क्यों ओलंपिक के लगभग हर पदक विजेता की झोली प्रशंसा के साथ-साथ धन से भी भर गयी। 

इसमें कोई दो राय नहीं कि ये सारे ही इस प्रशंसा और पुरस्कार के हक़दार हैं। पिछले 5-6 ओलंपिक से पदक विजेताओं के करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है जो कि इस क्रिकेटमय देश में एक शुभ संकेत है। 

ताज़ा ख़बरें

अब थोड़ा पीछे चलते हैं और बात करते हैं देश को पहला एकल ओलंपिक पदक दिलाने वाले महान एथलीट केडी जाधव के बारे में। ये महान पहलवान आजाद भारत के पहले ओलंपिक पदकधारी थे। 

जाधव के दांव-पेच और उनके पराक्रम के बारे में जानकर गर्व से छाती चौड़ी हो गयी हो तो ये भी जान लीजिये उनका अंतिम समय तंगहाली और मुफ़लिसी में बीता और आज उनका परिवार गुमनामी में जी रहा है।

बेचने पड़े पदक 

अगर इतने से ही आप शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं तो एक और चैंपियन माखन सिंह की कहानी भी सुन लीजिए। माखन सिंह वो महानायक हैं जिन्होंने 1962 के राष्ट्रीय खेलों में महान मिल्खा सिंह को मात दी थी। सन 62 के एशियन खेलों में भारत के नाम के आगे पदकों की संख्या बढ़ाने में अपना ख़ून पसीना एक करने वाले इस महान धावक को अंतिम समय में इलाज करवाने के लिए अपने पदकों को भी बेचना पड़ा था।

कुल्फ़ी बेचने को मजबूर 

और अगर आपको लगता है कि ये घटनाएं पुरानी हैं और अब सूरत-ए-हाल जुदा हैं तो कभी भिवानी की सड़कों पर घूमने निकलिए और कुल्फ़ी का ठेला लगाने वाले दिनेश कुमार से मिलिए। दिनेश कुमार कभी बॉक्सर हुआ करते थे। उन्हें 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आज उनके पास एक सरकारी नौकरी तक नहीं है। आज दिनेश कुमार जीवन यापन करने और और ट्रेनिंग के दौरान लिए गए कर्ज़े उतारने के लिए कुल्फ़ी बेचने को मजबूर हैं। 

विचार से और ख़बरें

मजदूरी कर रहे ओलंपियन 

2012 के लंदन ओलंपिक में देश की अगुवाई करने वाली पिंकी कर्माकर आज असम के चाय बागान में मजदूरी कर के जीवनयापन करने को मजबूर हैं। एक इंटरव्यू में पिंकी बताती हैं कि लंदन से वापस आने पर उनका कैसा भव्य स्वागत हुआ था।  राजनेताओं, बड़ी-बड़ी हस्तियों समेत पूरा असम पलकें बिछाए एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने को खड़ा था। लेकिन आज किसी को परवाह ही नहीं कि पिंकी कर्माकर ज़िंदा भी है?

तो सवाल ये खड़ा होता है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीने पर तिरंगा लगाये खिलाड़ियों का भविष्य क्या तभी सुरक्षित रहेगा जब वो ओलंपिक या राष्टमंडल मेडल लाएंगे? बिना ओलंपिक पदक जीते इन खिलाड़ियों के पास इतने पैसे भी नहीं होते कि वे एक सम्मानित जीवन जी सकें।

ट्रेनिंग पर हो खर्च 

जितनी धन वर्षा खिलाड़ियों पर होती है अगर उसका आधा भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर खर्च हो तो निश्चित तौर पर प्रशंसकों को पदक तालिका में भारत का स्थान जानने के लिए पदक तालिका को नीचे से नहीं देखना होगा। 

सोच कर ही सिहरन होती है कि क्या मीराबाई चानू, बजरंग पुनिया जैसे वर्तमान राष्ट्र नायकों के साथ भी क्या देश ऐसा ही व्यवहार करेगा? क्या माखन सिंह और केडी जाधव की तरह रानी रामपाल और लवलीना बोर्गोहैन को भी बिसरा दिया जाएगा? 

वर्तमान में इन खिलाड़ियों को मिल रही प्रशंसा और इन पर हो रही धन वर्षा को देखकर ऐसा लगभग नामुमकिन जान पड़ता है लेकिन ऐसा अगर हो भी जाए तो बड़ी बात नहीं। आखिरकार अपने नायकों को शर्मिंदा करने का हमारा इतिहास तो रहा ही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रमीज़ अली
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें