लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे दिग्गज अभिनेता नईम सैय्यद का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। जूनियर महमूद के रूप में प्रसिद्ध नईम सैय्यद का कैंसर का इलाज चल रहा था। दो हफ्ते पहले पता चला था कि वह स्टेज 4 के कैंसर से पीड़ित थे और कल रात उनकी हालत बिगड़ गई। उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ। जूनियर महमूद के परिवार में उनकी पत्नी लता और दो बेटे हैं।
हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद से मुलाकात की थी। उन्होंने अभिनेता जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों कलाकारों ने उनसे मुलाकात की थी। दिग्गज अभिनेता ने जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर के साथ कई फिल्मों में काम किया था।
सचिन और जूनियर महमूद ने 'बचपन', 'गीत गाता चल' और 'ब्रह्मचारी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्मों के अलावा वह भारत और विदेशों में कई स्टेज शो का हिस्सा रहे।
अभिनेता ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया। जूनियर महमूद नईम सैय्यद का स्टेज नाम था। उन्होंने कटी पतंग, मेरा नाम जोकर, परवरिश और दो और दो पांच सहित कई हिट फिल्मों में काम किया।
अभिनेता ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और एक रिश्ता साझेदारी का जैसे शो में कुछ समय के लिए टेलीविजन पर काम किया था। उन्होंने कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।
1968 की फिल्म सुहाग रात में स्क्रीन स्पेस साझा करने के बाद दिवंगत कॉमेडी आइकन महमूद द्वारा नईम सैय्यद को स्क्रीन नाम जूनियर महमूद दिया गया था।
अपनी राय बतायें