loader

तीन और महिलाएं जतिन के ख़िलाफ़ आगे आई, शक लाज़िमी

3 more women allege on jatin das of sexual expolitation - Satya Hindi
#MeToo में लगे आरोपों पर जतिन दास ने सफ़ाई दी है। दास ने कहा, 'यह बहुत ख़राब है। मैं नहीं जानता कि ये लोग क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा इससे कुछ लेना-देना नहीं है। 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हो चुके जतिन दास ने कहा, 'मैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं कह सकता।' अब तक कुल चार महिलाएं जतिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं।
पिता पर लगे आरोपों पर अभिनेत्री नंदिता दास ने कहा है कि वह #MeToo का समर्थन करती हैं। नंदिता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं #MeToo का समर्थन करती हूं और कहना चाहती हूं कि पिता पर लगे आरोपों के बाद भी अपनी आवाज़ उठाऊंगी।’
#MeToo कैंपेन से जुड़ी संध्या मेनन ने गुरूवार को एक पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट में मालविका कुंडू नाम की महिला ने आरोप लगाया कि जब वह 18 वर्ष की थीं तो दास ने उनसे दुर्व्यवहार किया था। कुंडू ने आरोप लगाया था कि दास बिना किसी कारण के उन्हें छू रहे थे और लगातार उसे बेबी कह रहे थे। वह ऐसा करने के लिए उन्हें मना कर रही थी।
कुंडू ने कहा, ‘जब वह उनके साथ काम करती थीं तो वह उनके बेहद करीब खड़े हो जाते थे। यह सबकुछ नौकरी के पहले ही दिन उनके घर पर हुआ।’ कुंडू ने कहा, 'उन्होंने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं इन तीन दिनों से नफरत करने लगी। कहने के बाद भी उनका मुझे बेबी कहना नहीं रुका।'
एक अन्य महिला लेखक गरुषा कटोच ने भी जतिन दास पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। गरुषा ने ट्विटर पर कहा है कि दिसम्बर 2013 में जब वह इंटर्नशिप की तलाश में थी तब उन्हें पता चला कि जतिन दास सेंटर ऑफ आर्ट्स (JDCA) में इंटर्न के लिए जगह है। उस वक्त मैं 20 साल की थी।
इंटर्नशिप के लिए दिए टेस्ट में पास होने के बाद वह जतिन दास के शाहपुर जट स्थित ऑफिस पहुंचीं जहां कुछ इंटर्न्स काम कर रहे थे। गरुषा ने लिखा कि कुछ ही दिन में जतिन का व्यवहार उनके लिए काफी बदल गया था। एक दिन जतिन, धूम्रपान करते हुए उनके पास पास आकर बैठ गए और बोले -मैं सिगरेट ज्यादा पीता हूं ना? अगली बार मुझे रोक लेना। उन्होंने लिखा कि उस दिन मुझे बहुत अजीब महसूस हुआ।
वह लिखती हैं कि एक दिन काम करते हुए मुझे काफी वक्त हो गया था और सभी लोग घर चले गए थे। लेकिन मैं काम ज्यादा होने की वजह से रुक गई। उस वक्त 7 या 8 बज रहे होंगे। जैसे ही काम ख़त्म करके मैं घर जाने लगी तो जतिन दास ने दरवाजा बंद कर दिया और मुझे रुकने के लिए कहा।
गरुषा ने लिखा, ‘जतिन बोले मैं तुम्हारे घरवालों से बात कर लूंगा, तुम यहीं रुक जाओ, मेरे पास एक कमरा खाली है। फिर उन्होंने अपनी कार से मुझे घर छोड़ने के लिए कहा, उन दिनों ओला-उबर जैसी कोई सुविधा नहीं थी और रात के तकरीबन 9 बज रहे थे। साल भर पहले निर्भया काण्ड हो चुका था, उनके साथ जाने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं था।’
गरुषा लिखती हैं, 'रास्ते में जतिन दास ने एशियाड विलेज में उनके खाली कमरे को देखने को कहा, मैं जैसे ही कमरे में गईं उन्होंने मुझे जकड़ लिया और किस करने की कोशिश की। मैं बहुत मुश्किल से वहां से बाहर निकलीं, मैने इस बारे में अपने सीनियर और घरवालों को भी बताया था।'
इसके बाद एक महिला पत्रकार अनुश्री मजूमदार ने भी अपनी स्टोरी शेयर की। अनुश्री ने आरोप लगाया, ‘जतिन दास चाहते थे कि मैं उनके साथ काम करूं, जतिन ने मुझे नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया था। अनुश्री ने कहा, जब मैं उनके शाहपुर जट स्थित अॉफिस पहुंची तो वह मेरे काफ़ी करीब खड़े हो गए और अज़ीब से सवाल पूछने लगे। इसके बाद उन्होंने मुझे कई बार कॉल किया लेकिन मैंने उनका फोन नहीं उठाया।
सबसे पहले कागज बनाने वाली एक कंपनी की को-फाउंडर निशा बोरा ने 16 अक्टूबर को उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। बोरा ने कहा था कि दास ने 2004 में अपने खिड़की गांव स्थित स्टूडियो में 2004 में उनका यौन उत्पीड़न किया था। ये सभी घटनाएं जतिन के दिल्ली में स्थित स्टूडियो में हुई हैं। निशा बोरा के सामने आने के बाद जब तीन और महिलाएं जतिन पर आरोप लगा रही हैं तो इससे जतिन की विश्वसनीयता पर शक होता है। चाहे वह लाख मना कर लें और ख़ुद को पाक साफ़ बताएं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

#MeToo से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें